Tuesday, May 20, 2025
Homeखेलक्या विराट कोहली संन्यास लेने वाले हैं? बॉर्डर&गावस्कर ट्रॉफी में असफलता के...

क्या विराट कोहली संन्यास लेने वाले हैं? बॉर्डर&गावस्कर ट्रॉफी में असफलता के बाद आई बड़ी रिपोर्ट

Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली की असफलता देखने के बाद अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो संन्यास ले लेंगे, तो आप गलत हैं. क्योंकि ऐसा करने का उनका कोई इरादा नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि वो रिपोर्ट कह रही है, जिसमें ये दावा किया गया है कि उनका रिटायर होने का फिलहाल मूड नहीं है. ऐसे में सवाल है कि अब नहीं तो कब? विराट कोहली रिटायर कब होंगे? इस सवाल का जवाब इसलिए भी जरूरी बन गया है क्योंकि बात सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी नाकामी की नहीं है. बल्कि, बीते पूरे साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने ज्यादातर मौकों पर निराश ही किया है.

9 पारियों में 190 रन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली की एकमात्र उपलब्धि पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उनके बल्ले से निकला शतक रहा. उस शतक के साथ उन्होंने 9 पारियों में 23.75 की खराब औसत के साथ 190 रन बनाए. यानी बाकी की 8 पारियों में वो कुछ खास नहीं कर सके, जिसका नतीजा रहा कि उनके लिए 200 रन की दहलीज लांघना भी मुश्किल हो गया. विराट कोहली जिन 8 पारियों में आउट हुए, उनमें से ज्यादातर बार उन्होंने ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों पर अुना विकेट फेंका.

रिटायर होने के मूड में नहीं है विराट कोहली
अब सवाल है कि ऐसे शर्मनाक प्रदर्शन के बाद विराट आगे क्या फैसला करने वाले हैं? फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है. जैसे रोहित ने सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद भी अपने आगे खेलने की मंशा जाहिर की है, विराट ने वैसा कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, PTI की रिपोर्ट के मुताबिक विराट का भी फिलहाल रिटायरमेंट का इरादा नहीं है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे?
भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज 6 महीने बाद इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है. एक पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि रोहित हों या विराट अगर इन्हें अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है तो फिर उन्हें थोड़े रेड बॉल क्रिकेट खेलने होंगे. सिर्फ IPL के परफॉर्मेन्स पर उन्हें नहीं चुना जा सकता. कोहली ने 2012 से जबकि रोहित ने 2015 से अपने-अपने स्टेट के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है. रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन की शुरुआत फरवरी 2025 से हो रही है, जिसकी तारीखें इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से क्लैश हो रही हैं. हालांकि. ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित, बुमराह और विराट उस सीरीज में नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा होता है तो फिर क्या विराट या रोहित रणजी खेलेंगे, ये एक बड़ा सवाल होगा. अगर दोनों रणजी भी छोड़ते हैं तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के मुकाबले होंगे. हालांकि, उसकी तारीखें भी IPL 2025 से क्लैश कर सकती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments