Sunday, August 10, 2025
HomeखेलSA vs PAK: साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी...

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बने शान मसूद

Shan Masood: कप्तान शान मसूद के ऐतिहासिक शतक के बूते पाकिस्तान ने फॉल-ऑन खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में जबरदस्त पलटवार किया है। लंच तक पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे। 137 रन पर नाबाद खेल रहे शान मसूद अब साउथ अफ्रीकी धरती में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। मसूद ने न्यूलैंड्स में अपने करियर का छठा टेस्ट शतक जमाया।

नया रिकॉर्ड बना गए शान मसूद
शान मसूद से पहले सलीम मलिक 1995 में दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने से चूक गए थे, जब वह 99 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद 2007 में इंजमाम-उल-हक के पास दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बनने का मौका था, लेकिन दूसरे छोर से साथ न मिलने के चलते वह 92 रन पर ही नाबाद लौट गए।

दक्षिण अफ़्रीका में पाकिस्तानी कप्तानों द्वारा उच्चतम स्कोर:
शान मसूद: 2025 में 102*
सलीम मलिक: 1995 में 99
इंजमाम-उल-हक: 2007 में 92*
मिस्बाह-उल-हक: 2013 में 64
सरफराज अहमद: 2019 में 56

फाइनल में पहुंच चुका है साउथ अफ्रीका
शान मसूद को बाबर आजम को भी बखूबी साथ मिला। बाबर 81 रन बनाकर आउट हुए दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी हुई। तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ पहले बाबर को आउट किया। पहली पारी में टीम दक्षिण अफ्रीका के 615 रन के जवाब में पाकिस्तान जब सिर्फ 194 रन पर आउट हो गई थी तो पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि सीरीज का पहला मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुका है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments