Tuesday, August 12, 2025
Homeमनोरंजनबालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड किया खुलासा, कहा ‘काम्या...

बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड किया खुलासा, कहा ‘काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा को शराब की लत लगाई थी

‘बालिका वधू’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को 9 साल हो चुके हैं। यह मौत हत्या थी या आत्महत्या, यह रहस्य अभी तक सुलझ नहीं पाया है। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा की मौत के लिए एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड राहुल सिंह को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन सालों बाद अब राहुल राज सिंह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और एक्ट्रेस की खराब संगत को लेकर काम्या पंजाबी का नाम घसीटा।

काम्या ने खुद ही रची थी हत्या की कहानी

शुभजीत घोष से बातचीत के दौरान राहुल राज सिंह ने काम्या पंजाबी पर कई आरोप लगाए। राहुल राज ने कहा- ‘यह सब काम्या पंजाबी से शुरू हुआ। जिन्होंने प्रत्यूषा की आत्महत्या को हत्या बताया। जिसके बाद विकास गुप्ता और राखी सावंत इसमें शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्यूषा की हत्या की है। मैंने यह सब मीडिया इंटरव्यू में देखा। उन्होंने दावा किया कि प्रत्यूषा ने यह सब आर्थिक बोझ के कारण किया क्योंकि उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी। लेकिन सच यह है कि विकास गुप्ता ने कभी प्रत्यूषा को काम ऑफर नहीं किया। लेकिन उन्होंने मीडिया में आकर ये सारी बातें कहीं।’

खुद भी प्रत्यूषा से लिए थे पैसे

‘मैं काम्या को जानता भी नहीं था। प्रत्यूषा ने मुझे एक पार्टी में काम्या से मिलवाया था। काम्या पूरी तरह नशे में थी। प्रत्यूषा ने काम्या को 2-2.5 लाख रुपए उधार दिए थे। उसने कई बार काम्या से पैसे वापस भी मांगे। लेकिन काम्या ने कहा कि अभी उसके पास कोई काम नहीं है, लेकिन जल्द ही पैसे वापस कर देगी।’

सबकी नजरों में मैं विलेन बन गया

राहुल ने काम्या पर प्रत्यूषा को शराब पीने की आदत डालने का भी आरोप लगाया। प्रत्यूषा के एक्स ने कहा कि ‘काम्या बहुत पीती है। मैंने हमेशा प्रत्यूषा से कहा था कि वह इतना न पिए। लेकिन उसकी सहेलियां खूब पार्टी करती थीं। उन्हें भी पता था कि मैं प्रत्यूषा को शराब पीने से रोकता हूं। इस वजह से प्रत्यूषा ने पार्टियों में जाना बंद कर दिया था। तो यह तय था कि मैं उसकी नजरों में विलेन बन जाऊंगा। उसे लगता था कि मैं प्रत्यूषा को उससे दूर कर रहा हूं। लेकिन सब जानते हैं कि काम्या बहुत पार्टी करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments