Tuesday, May 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़इनामी नक्सलियों का हुआ खात्मा, मारे गए तीनों नक्सलियों पर 18 लाख...

इनामी नक्सलियों का हुआ खात्मा, मारे गए तीनों नक्सलियों पर 18 लाख का इनाम था

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। तीनों नक्सली वरिष्ठ सदस्य थे और उन पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गुरुवार सुबह सुकमा के पालीगुड़ा-गुंडराजगुडेम की पहाड़ी पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक कोरसा महेश इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस आईईडी का विशेषज्ञ था और 2023 और 2024 में बेदरे बीजापुर और जगरगुंडा सुकमा इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं का कथित मास्टरमाइंड था।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि महेश माओवादियों की प्लाटून नंबर 30 के डिप्टी कमांडर के तौर पर सक्रिय था और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा कि दो अन्य, मदवी नवीन और अवलम भीमा, क्षेत्र समिति के सदस्य थे और उनके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से दो बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक 12 बोर राइफल, तीन टिफिन बम, पांच बीजीएल गोले और भारी मात्रा में विस्फोटक और माओवादी-संबंधित सामान बरामद किए गए।

महेश आईईडी बनाने, लगाने और चलाने में माहिर था। वह कथित तौर पर दिसंबर, 2023 में बेदरे के पास नक्सली हमले सहित कई घटनाओं में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी मारे गए थे और एक ट्रक पर आईईडी विस्फोट में शामिल था। चव्हाण ने कहा कि पिछले साल जून में जगरगुंडा में दो सीआरपीएफ जवान मारे गए थे। पुलिस के मुताबिक, इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग जगहों पर हुई तीन मुठभेड़ों में नौ नक्सली मारे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments