Saturday, August 9, 2025
Homeखेलस्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में शतक जड़कर T20 में भी...

स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में शतक जड़कर T20 में भी जारी रखा दमदार फॉर्म

Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। खासकर टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें काफी आगे रखा जाता है। T20 में जरूरत उन्हें कमतर आंका जाता है और इसी कारण IPL-2025 की मेगा नीलामी में उन्हे खरीदार नहीं मिला था। हालांकि, अब स्मिथ ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बिग बैश लीग में शतक ठोका है। स्मिथ अपने देश की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने शनिवार को पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ खेलते हुए दमदार पारी खेली है। स्मिथ ने शानदार शतक जमाया है। उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली जिससे उनकी टीम 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

स्मिथ, जॉश फिलिपे के साथ पारी का आगाज करने उतरे थे। फिलिपे तो महज नौ रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन स्मिथ ने तूफानी अंदाज दिखाया और पर्थ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस बीच कुर्टीस पैटरसन भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। स्मिथ को फिर कप्तान मोइजेज हेनरिक्स का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 113 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने महज 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

हेनरिक्स 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों पर छह चौके और दो चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। हालांकि स्मिथ खड़े रहे आखिरी ओवरों में तो उन्होंने गजब तूफान मचा दिया। उन्होंने सात गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए।

स्मिथ की ये पारी तब आई है जब वह हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलकर लौटे हैं। कहा जाता है कि टेस्ट से T20 में शिफ्ट करना मुश्किल होता है, लेकिन स्मिथ ने टेस्ट सीरीज के बाद पहला मैच T20 ही खेला और शतक ठोक दिया। भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर चला था। इस सीरीज में उन्होंने दो शानदार शतक जमाए थे। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में फेल होने के बाद उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया था। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 101 रन बनाए थे। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। इस पारी में उन्होंने 140 रन बनाए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments