Monday, August 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी घोटाला मामला में गोयल के बेटे&बहू समेत 5 आरोपियों की...

छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी घोटाला मामला में गोयल के बेटे&बहू समेत 5 आरोपियों की रिमांड खत्म, सीबीआई आज कोर्ट में करेगी पेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित पीएससी घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. जहां सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से पांच आरोपियों की रिमांड आज खत्म हो रही है. सीबीआई इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद सीबीआई इन आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. कोर्ट ने साहिल सोनवानी, शशांक और भूमिका को जेल भेज दिया है. नितेश, ललित गणवीर को भी जेल भेजा गया है, सीबीआई तमन सोनवानी, श्रवण गोयल को भी पेश कर सकती है. शशांक-भूमिका पहले गिरफ्तार हुए एसके गोयल के बेटे और बहू हैं.

क्या है सीजीपीएससी घोटाला?

सीजीपीएससी की 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ उम्मीदवारों के चयन को लेकर विवाद चल रहा है. ईओडब्ल्यू और अर्जुन्दा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया है. पीएससी ने 2020 में 175 और 2021 में 171 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इन भर्तियों को लेकर विवाद ज्यादा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने मनमाने तरीके से कांग्रेस नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों समेत अपने रिश्तेदारों को नौकरी दिलाई है।

टामन सिंह सोनवानी के बेटे और भतीजे को जेल

छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में नया अपडेट सामने आया है। मामले में 5 आरोपियों को 2 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इनमें पूर्व सीजीपीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी, भतीजे साहिल सोनवानी और बजरंग पावर के संचालक श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल, बहू भूमिका कटियार और तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर शामिल हैं। सभी आरोपी 2 दिन रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआई को इन आरोपियों की 15 जनवरी तक की रिमांड मिल गई है।

सीबीआई ने पहले इन्हें हिरासत में लिया था

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन तमन सोनवानी के भतीजे समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद सीबीआई ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से तमन सोनवानी के भतीजे साहिल के अलावा शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार किया गया है। बेटे की गिरफ्तारी से शशांक की मां कोर्ट में बेहोश हो गई। अब सीबीआई तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगेगी। मालूम हो कि शशांक-भूमिका पहले गिरफ्तार किए गए एसके गोयल के बेटे और बहू हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments