Thursday, August 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़सट्टा रैकेट के मुख्य सरगना सुधीर गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,...

सट्टा रैकेट के मुख्य सरगना सुधीर गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सौ करोड़ से ज्यादा की लेन&देन का खुलासा

सरगुजा: जिले में पुलिस ने बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इसके मुख्य सरगना सुधीर गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सुधीर गुप्ता समेत सटोरियों के गिरोह का तार महादेव सट्‌टा एप से जुड़ा था, और यह रैकेट कई बैंकों में खोले गए सैकड़ों खातों के माध्यम से संचालित हो रहा था। अब तक पुलिस ने करीब सौ करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सटोरिए सरगुजा के एक कमरे में अपना ऑफिस बनाकर सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार सटोरियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन सुधीर गुप्ता मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक, ATM कार्ड, मोबाइल फोन, क्यूआर कोड, नगद राशि, हवाला के पैसे में उपयोग किए गए नोट और अन्य सामग्री बरामद की थी।  इसके बाद एसपी के निर्देश पर सीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने सुधीर गुप्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी सट्टा खिलवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर विभिन्न बैंकों में खाता खोलते थे और यूपीआई सेवाओं जैसे फोन पे, पेटीएम और गूगल पे के जरिए लेन-देन करते थे।  

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 73 मोबाइल, 234 एटीएम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, 77 सिम कार्ड, 8 बार कोड स्कैनर, 13 आधार कार्ड की छायाप्रति, 4 पैन कार्ड की छायाप्रति और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री बरामद की। इसके अलावा, कमरे से नगद राशि 154,100 रुपये भी जब्त की गई। जब्त की गई वस्तुओं की कुल कीमत 20 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। पुलिस की कार्रवाई में अर्जुन गुप्ता नामक एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी बैंक खातों के जरिए सट्टा रैकेट चला रहा था। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट के और भी बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments