Monday, May 5, 2025
Homeमनोरंजनरजनीकांत की “Jailer 2” का टीजर पोंगल पर हुआ रिलीज

रजनीकांत की “Jailer 2” का टीजर पोंगल पर हुआ रिलीज

Jailer 2: साउथ की फिल्मों का क्रेज हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। ‘Pushpa 2’ की दीवानगी के बीच लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं रजनीकांत के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। मेकर्स ने ‘Jailer 2’ का टीजर जारी कर दिया है। थलाइवा इस टीजर में दमदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि टीजर को बनाने के लिए डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने मिलकर साथ काम किया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

कैसा था ‘Jailer 2’ का टीजर?
टीजर की शुरुआत एक क्लाइमेट फॉरकास्ट से होती है, जिसमें कहा जाता है कि अरब सागर में तेज नाम का एक साइक्लोन आने वाला है। पहले सीन में नेल्सन और अनिरुद्ध मसाज चेयर पर आराम करते नजर आते हैं। दोनों के बीच बातचीत हो रही है जिसमें अनिरुद्ध कहते हैं कि अरे यार एक और साइक्लोन आने वाला है, क्या कहता है नेल्सन वापस मुंबई चले क्या? इस बात पर नेल्सन कहते हैं कि साइक्लोन मुंबई में ही तो है। दोनों अपनी नई स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे होते हैं कि इसी बीच एक आदमी आकर ठीक उनके सामने गिरता है। इसके बाद कुछ गुंडे घर में घुस आते हैं जिन्हें रजनीकांत मौत के घाट उतार देते हैं। वो एक के बाद एक अपने खतरनाक एक्शन मूव्स से सबको हैरान कर देते हैं। टीजर को देखकर इसके आने वाले म्यूजिक के लिए से ऑडियंक की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

टीजर देख क्या बोले यूजर्स?
‘Jailer 2’ का टीजर सबसे ज्यागा ‘X’ पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने टीजर की एक झलक लेते हुए लिखा, फिल्म के पहले पार्ट ने धमाल मचा दिया था आने वाले दिनो में ये कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ कर चकनाचूर कर देगी। वहीं एक का कहना है कि टीजर के अंदर जिस तरह का सेटअप बनाया गया है वो काफी मजेदार था। मेकर्स ने 4 मिनट में ही अपने हुकुम के इक्के को दिखाकर हैरान कर दिया है।

पुष्पा 2 के बेंचमार्क को कर पाएगी टच?
सोशल मीडिया पर टीजर को देखते हुए और फिल्म को लेकर बने हाइप को देखकर कई लोगों का कहना है कि ये ‘Pushpa 2’ के आंकड़ों को पार करने में सफल हो जाएगी। एक यूजर ने लिखा, ‘Jailer 2’ अगली ‘Pushpa 2’ बन सकती है। पहले पार्ट का जादू जबरदस्त था। कई यूजर्स ने दिग्गज अभिनेता की स्क्रीन प्रेजेंस की भी खूब तारीफ की। अब ये तो रिलीज के बाद ही पता लगेगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।

जेलर के पहले पार्ट के बारे में…
आपको बता दें कि 2023 में रिलीज हुई जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी। नेल्सन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आए थे, साथ ही विनायकन, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मिरना मेनन, योगी बाबू और सुनील जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में थे। मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने फिल्म में कैमियो रोल किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹604.5 करोड़ और भारत में ₹348.55 करोड़ कमाए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments