Monday, August 18, 2025
Homeदेशकिसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक, बीती रात हुई 3&4 बार उल्टियां...

किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक, बीती रात हुई 3&4 बार उल्टियां  

पटियाला। पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का शनिवार को 54वां दिन है। शुक्रवार रात को डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आईं। पहले वे 2 लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं।
खनौरी बॉर्डर पर 111 किसानों के साथ हरियाणा के 10 किसान भी अनशन पर बैठ गए। वहीं खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं की पटियाला के पातड़ा में हुई है। बैठक में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर योजना बनाई गई। लेकिन सभी एसकेएम और शंभू-खनौरी बॉर्डर के नेताओं में एकता को लेकर फैसला नहीं हो सका। एसकेएम ने इसके लिए अभी और समय की मांग की है। एसकेएस नेता सोमवार को लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपने वाले है। वहीं, सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था फिर दिल्ली की तरफ कूच करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments