Sunday, March 16, 2025
Homeमनोरंजन‘पुष्‍पा 2’ ने 44वें दिन फिर से की करोड़ों में कमाई, ‘इमरजेंसी’...

‘पुष्‍पा 2’ ने 44वें दिन फिर से की करोड़ों में कमाई, ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ को दी टक्कर

Pushpa 2: अल्‍लू अर्जुन की ‘Pushpa 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाया है। फिल्‍म की रिलीज को डेढ़ महीने हो गए हैं और इसकी कमाई अभी भी चौंका रही है। शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे पर जहां ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ जैसी दो नई फिल्‍में रिलीज हुईं, वहीं 20 मिनट के नए फुटेज के साथ ‘Pushpa 2: The Rule’ वर्जन भी जारी किया गया। दिलचस्‍प है कि एक दिन पहले गुरुवार को 70 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्‍म ने शुक्रवार को 44वें दिन फिर से करोड़ में कमाई की है। जबकि राम चरण की ‘गेम चेंजर’ की 8वें हवा टाइट है। इसकी कमाई फिर से गिर गई है। सोनू सूद की ‘फतेह’ की नैया को अब वीकेंड के तिनके का सहारा है।

बजट से 145% अधिक मुनाफा

सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी ‘Pushpa 2’ अब अपने आख‍िरी दौर में है। इस फिल्‍म का बजट 400–500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से भी देखें तो इसने सिर्फ देश में अपने बजट से 145% अध‍िक की कमाई कर ली है। बजट से आगे बढ़कर 725.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। 44 दिनों बाद भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन 1225.70 करोड़ रुपये है। इसमें से सबसे अध‍िक 806.51 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी डब वर्जन से हुई है। जबकि मूल तेलुगू वर्जन में फिल्‍म ने 338.74 करोड़ रुपये कमाए हैं।

‘Pushpa 2’ कलेक्‍शन Day 44

रिपोर्ट के मुताबिक, छह हफ्तों बाद अपने 7वें शुक्रवार को ‘Pushpa 2’ ने देश में एक बार फिर से 1.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे का फिल्‍म को फायदा मिला है। सिनेमाघरों में इसके शोज में औसतन 22% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।

‘Pushpa 2’ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन Day 44

देश में सबसे अध‍िक कमाई का इतिहास रचने वाली ‘Pushpa 2’ वर्ल्‍डवाइड कमाई में भी खूब चमकी है। इसने 44 दिनों में ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 1732.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। हालांकि, यहां इसकी नंबर-1 बनने की कसक अधूरी ही रहने वाली है। दुनियाभर में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों की लिस्‍ट में अल्‍लू अर्जुन की यह फिल्‍म तीसरे नंबर पर है। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर 1788.06 करोड़ के साथ प्रभास की ‘बाहुबली 2’ है, जबकि पहले नंबर पर 2070.3 करोड़ के साथ आमिर खान की ‘दंगल’ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments