Thursday, May 8, 2025
Homeदेशशिवसेना नेता ने सैफ पर हमले को संदिग्ध बताया, कहा& ‘इतनी जल्दी...

शिवसेना नेता ने सैफ पर हमले को संदिग्ध बताया, कहा& ‘इतनी जल्दी ठीक हो पाना संभव कैसे’?

मुंबई: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बुधवार को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। संजय निरुपम ने मामले को संदिग्ध बताया और गंभीर हमले के बाद सैफ अली खान के इतनी जल्दी ठीक होने पर आश्चर्य जताया। गौरतलब है कि सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर लौट आए थे।

शिवसेना नेता ने सैफ अली खान के तेजी से ठीक होने पर आश्चर्य जताया

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि ‘उनके शरीर में ढाई इंच का चाकू घोंपा गया था और उनकी सर्जरी हुई थी, लेकिन चार दिन बाद सैफ अस्पताल से छुट्टी पाकर लगभग कूदते हुए अपने घर वापस आए। ऐसा लग रहा था जैसे कुछ हुआ ही न हो। क्या इतनी जल्दी ठीक होना संभव है?’ एक मीडिया चैनल से बात करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि ‘हम सभी चाहते हैं कि सैफ जल्दी ठीक हो जाएं। जब हमला हुआ तो इसका असर पूरे मुंबई शहर पर पड़ा। सरकार की कार्यकुशलता पर सवाल उठे।’

अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज न मिलने पर जताया संदेह

शिवसेना नेता ने अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज न मिलने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का दावा है कि सैफ को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह खून से लथपथ था, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसका सीसीटीवी फुटेज कहां है? क्या एक छोटा बच्चा अपने पिता को ऐसी हालत में अस्पताल ले जा सकता है? सैफ के घर में आठ कर्मचारी काम करते हैं, तो सैफ पर इतना बड़ा हमला कैसे हो गया? संजय निरुपम ने पुलिस जांच पर भी सवाल उठाए और पूरे मामले को संदिग्ध बताया।

पुलिस जांच पर उठाए सवाल

संजय निरुपम ने कहा कि ‘पुलिस जांच भी सवालों के घेरे में है। पुलिस ने तीन दिन में तीन अलग-अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया। दावा किया जा रहा है कि आरोपी बांग्लादेशी है। पुलिस की जांच भी संदिग्ध है। इस मामले में स्पष्ट जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि असल में हुआ क्या था।’ सैफ अली खान पर हमले के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे थे। विपक्षी नेताओं ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर महायुति सरकार को घेरने की कोशिश की थी। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा था कि एक घटना के कारण पूरे महाराष्ट्र या मुंबई को असुरक्षित कहना ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में एक शख्स ने घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। इलाज के बाद मंगलवार (21 जनवरी) को सैफ को छुट्टी दे दी गई। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल शहजाद के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में घुसा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments