Tuesday, May 6, 2025
Homeराजनीतिकरोल बाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल धानक ने चुनाव में...

करोल बाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल धानक ने चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया

नई दिल्ली
दिल्ली की करोल बाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल धानक ने मंगलवार को चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया। राहुल धानक ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मौजूदा समय में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से त्रस्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में लोग कांग्रेस को एक बड़ी उम्मीद के रूप में देख रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हमारी पार्टी दिल्ली में जीत का परचम लहराने जा रही है।”

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ किए गए गठबंधन की याद दिलाने पर उन्होंने कहा, “मैं इस सवाल का एक ही जवाब देना चाहूंगा कि यह हमारी सबसे बड़ी गलती थी कि हमने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया।” कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यह सवाल अनेक लोग पूछ रहे हैं, मैं सभी को यही कह रहा हूं कि यह हमारी सबसे बड़ी गलती थी, जिसे मुझे स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है।

राहुल धानक ने कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचाना है और वह इस काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “हम राहुल गांधी के बब्बर शेर हैं। लिहाजा, हमारे विरोधी इस बात को अच्छे से जान लें कि हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि मैं घर-घर कैंपेन कर रहा हूं, लोगों के बीच मैं जा रहा हूं। मुझे लोगों के बीच जाकर जो अनुभव मिल रहे हैं, मैं उसी के आधार पर यह दावा कर रहा हूं कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments