Tuesday, May 6, 2025
Homeमध्य प्रदेशस्वास्थ्य सेवाओं की दिशा सी एम एच ओ कार्यालय भोपाल का एक...

स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा सी एम एच ओ कार्यालय भोपाल का एक और अभिनव कदम

भोपाल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा नगर निगम भोपाल के सभी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशंस एवं आदमपुर स्थित प्रोसेसिंग साइट में कार्यरत कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य आयोजित किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिक भी इन शिविरों का लाभ ले सकते हैं। प्रत्येक गार्बेज स्टेशंस पर लगातार दो दिनों तक शिविर लगेंगे।

भोपाल में नगर निगम के 15 गार्बेज स्टेशन हैं। पहली बार इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भोपाल ने इसके पूर्व श्रमिक पीठों, रैन बसेरों, तंग बस्तियों, वृद्धाश्रमों में शिविर लगाए थे। जिनमें बड़ी संख्या में हितग्राही लाभान्वित हुए थे।

शिविरों की शुरुआत 28 जनवरी को आदमपुर प्रोसेसिंग साइट से की गई है। 5 मार्च तक सभी 15 गार्बेज स्टेशन पर कार्य करने कर्मचारियों और स्थानीय रहवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, अध्यक्ष नगर निगम श्री किशन के मार्गदर्शन एवं आयुक्त नगर निगम श्री हरेंद्र नारायण के निर्देशन में सी एम एच ओ कार्यालय भोपाल द्वारा आयोजित इन शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांच, दवा वितरण और असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग , आभा आई डी, आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है । शिविरों में मोबाइल आई हेल्थ यूनिट के माध्यम से नेत्र परीक्षण कर निशुल्क चश्मे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। भोपाल को देश की स्वच्छतम राजधानी बनाने में स्वच्छताकर्मियों की महती भूमिका रही है। स्वयं अस्वच्छता के बीच में रहकर ये स्वच्छता दूत हमें रोगों से बचा रहे हैं। इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना और इन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
     नगर निगम के सहयोग से लगाए जा रहे इन शिविरों में वाहन चालक, हेल्पर, रेगपिकर एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। स्थानीय रहवासियों और स्वच्छता कर्मियों के परिजनों को भी स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

 इन जगहों पर लगेंगे शिविर  
1. दाना पानी ट्रांसफर स्टेशन ,
2. जाट खेड़ी ,
3. भदभदा ट्रांसफर स्टेशन ,
4. बाबा नगर शाहपुरा ,
    5.  कजलीखेड़ा ,
    6.शाहजहानी ट्रांसफर स्टेशन,
7. राजेंद्र नगर,
8. बैरागढ़ ट्रांसफर स्टेशन,
9. ईदगाह,
10. गोविंदपुरा,
11. आरिफ नगर,
12. ट्रांसपोर्ट नगर,  
13. गोंडीपुरा,
14. जिंसी,
15. अन्ना नगर ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments