Monday, May 5, 2025
Homeविदेशटेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क...

टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने बीते कुछ सालों में कई सुर्खिया

नूयार्क
टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने बीते कुछ सालों में कई सुर्खियां बनाई हैं। अपने विचारों को लेकर मुखर रहने वाले मस्क इन दिनों ट्रंप सरकार में मिले मंत्री पद को लेकर भी चर्चा में हैं। इस बीच मस्क से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। यूरोपीय सांसद के एक सदस्य ब्रैंको ग्रिम्स ने उन्हें यह पुरस्कार देने की वकालत की है।

सांसद ने मस्क के नामांकन के लिए एक याचिका नॉर्वेजियन नोबेल समिति को भेजी थी जो मंजूर कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मस्क ने बीते कुछ सालों में मौलिक मानव अधिकारों में से एक, अभिव्यक्ति की आजादी और फ्री स्पीच कैसे मुद्दों पर अहम योगदान दिया है और इसीलिए उन्होंने मस्क को यह पुरस्कार देने की वकालत की है।

सेंट्रल यूरोप में स्थित स्लोवेनिया के सांसद ग्रिम्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “एलन मस्क को अभिव्यक्ति की आजादी और शांति के मौलिक मानव अधिकार के लिए उनके निरंतर समर्थन के लिए 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।!” वहीं नोबेल समिति ने इस नामांकन को स्वीकार कर लिया है। ग्रिम्स ने इससे पहले दिसंबर में भी मस्क को नोबेल शांति पुरस्कार देने की वकालत की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments