Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशवीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में खेल सप्ताह का भव्य आगाज

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में खेल सप्ताह का भव्य आगाज

भोपाल

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव AdVITya’25 (अद्वित्या 2025) की शानदार शुरुआत हुई, जिसकी शुरुआत खेल सप्ताह के भव्य उद्घाटन से हुई। पूरा परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर गया, क्योंकि छात्रों ने एक सप्ताह तक चलने वाली रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एशियाई खेलों की पदक विजेता सुश्री वर्षा वर्मन रहीं, जिनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विश्वविद्यालय के प्रबंधन से डॉ. जी. विश्वनाथन (संस्थापक और चांसलर), एम. शंकर विश्वनाथन (उपाध्यक्ष), सुश्री कादंबरी विश्वनाथन (सहायक उपाध्यक्ष), डॉ. टी.बी. श्रीधरन (प्रो-वाइस चांसलर), के.के. नायर (रजिस्ट्रार) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजन समिति में डॉ. योगेश शुक्ला (संयोजक), डॉ. पुष्पदंत जैन, डॉ. सौरव प्रसाद (सह-संयोजक) और डॉ. प्रशांत तिवारी (खेल अधिकारी) शामिल रहे।

खेल सप्ताह की झलकियाँ
उद्घाटन समारोह में औपचारिक ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद खिलाड़ियों ने टीम परेड में भाग लिया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने ध्वज वाहकों के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक मार्च किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा औपचारिक टॉस किया गया, जिससे खेल प्रतियोगिताओं की रोमांचक शुरुआत हुई।

खिलाड़ियों ने क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, भारोत्तोलन और पहली बार आयोजित आर्म रेसलिंग जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता
कबड्डी

विजेता: वीआईटी वेल्लोर (पुरुष) और वीआईटी भोपाल टीम ए (महिला)
उपविजेता: वीआईटी भोपाल टीम ए (पुरुष) और वीआईटी भोपाल टीम बी (महिला)

बास्केटबॉल

विजेता: वीआईटी वेल्लोर (पुरुष) और वीआईटी भोपाल टीम ए (महिला)
उपविजेता: वीआईटी भोपाल टीम ए (पुरुष) और वीआईटी भोपाल टीम बी (महिला)

क्रिकेट

विजेता: जेएलयू भोपाल (पुरुष) और वीआईटी भोपाल (महिला)
उपविजेता: वीआईटी भोपाल (पुरुष) और वीआईटी भोपाल टीम बी (महिला)

फुटबॉल

विजेता: बीएसएसएस भोपाल (पुरुष) और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली (महिला)
उपविजेता: जेएलयू भोपाल (पुरुष) और वीआईटी भोपाल (महिला)

वॉलीबॉल

विजेता: वीआईटी वेल्लोर (पुरुष) और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली (महिला)
उपविजेता: वीआईटी भोपाल (पुरुष) और वीआईटी भोपाल (महिला)

बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और भारोत्तोलन

शीर्ष प्रदर्शनकर्ता: वीआईटी भोपाल और पीजी कॉलेज, सतना (म.प्र.)
इस वर्ष पहली बार आर्म रेसलिंग को शामिल किया गया, जिससे खेलों में एक नया रोमांच जुड़ा।

1500+ खिलाड़ियों की भागीदारी
इस प्रतियोगिता में कुल 1500+ खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 650 बाहरी और 950 आंतरिक प्रतिभागी शामिल थे। पूरे आयोजन की रूपरेखा खेल अधिकारी डॉ. प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में तैयार की गई, जिससे सभी खेलों का सफल संचालन सुनिश्चित हुआ।

खेलों से आगे… अब सांस्कृतिक उत्सव की बारी!
इस जोश और ऊर्जा से भरे खेल आयोजन के बाद अब AdVITya’25 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बारी है, जहाँ नृत्य, संगीत और नाटकों से भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा।

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में इस अद्भुत उत्सव की झलकियों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के लिए जुड़े रहें!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments