Wednesday, May 7, 2025
Homeमध्य प्रदेशअपहृत मासूम शिवाय गुप्ता की सकुशल घर वापसी, वैश्य समाज मे हर्ष...

अपहृत मासूम शिवाय गुप्ता की सकुशल घर वापसी, वैश्य समाज मे हर्ष का माहौल

थाना माता बसैया प्रभारी सहित ग्रामीणों का समाज ने किया सम्मान।
मुरैना

ग्वालियर के मुरार नगर के समाज बंधु एवं व्यवसायी श्री दिलीप बांदिल जी के नाती एवं श्रीमती आरती  –  राहुल गुप्ता जी के पुत्र शिवाय गुप्ता के अपहरण के बाद उसी दिन सकुशल घर बापसी से परिवार, रिश्तेदार मित्रगण एवं सभी समाज बन्धुओं तथा आम जनता ने राहत की सांस ली।

शिवाय की सकुशल घर बापसी, पक्ष-विपक्ष के राजनेताओं, म.प्र. चैम्बर आफ कामर्स, लश्कर- मुरार,  ग्वालियर की अन्य सामाजिक संस्थाओ तथा अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा (रजि.) के राष्टीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चद्र मॉडिल जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेश चंद्र गुप्ता जी व समस्त कार्यकारिणी का पुलिस प्रशासन एवं राजनेताओं से सतत् सम्पर्क तथा पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से सफलता हासिल हुई।

शिवाय गुप्ता की सकुशल घर बापसी से हर्षित परिवार एवं समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए आज दिनांक 14-02-2025 शुक्रवार को अखिल भारतीय माहौर ग्वारै वैश्य महासभा (रजि.) के तत्वाधान में बसैया थानान्तर्गत जिला मुरैना स्थित काजी बसई के सरपंच एवं उनके साथ जिन लोगों का सहयोग रहा उन्हें तथा माता बसैया थाना प्रभारी श्री जयपाल सिंह गुर्जर एवं उनकी टीम का स्वागत सम्मान थाना माता बसैया पहुँच कर किया गया और सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया। स्वागत सम्मान की बेला में सभी को शाल – श्रीफल व माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया। स्वागत सम्मान में अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद मॉडिल, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेश चंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेश गोयल, राष्ट्रीय सहमंत्री श्री मदन मोहन गोयल, पूर्व उपाध्यक्ष श्री शिव नारायण मॉडिल, प्रधान संपादक श्री राकेश गागिल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री आनंद गुप्ता, श्री आकाश चॉदिल, श्री आनंद गोयल  (भोला) मुरैना, श्री प्रदीप गांगिल मुरार, श्री राधे श्याम गुप्ता नगर अध्यक्ष मुरार, श्री दिलीप बांदिल  नगर अध्यक्ष मुरैना, श्री विनोद  गुप्ता नगर शाखा महामंत्री लश्कर, श्री विष्णु चांदिल नगर शाखा कार्यकारिणी सदस्य लश्कर, श्री आकाश राणा मुरार अन्य समाज बन्धु शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments