Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशपुलिस ने शिवाय के घायल अपहरणकर्ता राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर को...

पुलिस ने शिवाय के घायल अपहरणकर्ता राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

ग्वालियर.
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर से 13 फरवरी को एक बिजनेसमैन के बेटे शिवाय को किडनैप कर लिया गया था. अब इस मामले में मुरैना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही. अपहरण की साजिश में शामिल राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर को पैर में गोली लगी है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी माता बसैया इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम भी एक्टिव हो गई.

पुलिस को देखकर बदमाश घबरा गए और गोली चलाने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की. इसमें आरोपियों के पैर में गोली लग गई. फिर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर से शिवाय का अपरहरण करने की बात कबूल की. पुलिस ने दोनों के कब्जे से हथियार भी बरामद किया है.

बताया जा रहा है लुटेरों की तलाश में निकली मुरैना पुलिस की एक टीम माता बसैया गांव के पास कुतवार डैम पहुंची थी। यहां पुलिस को देखते ही आरोपियों की तरफ से फायरिंग कर दी गई। पुलिस ने चेतावनी देते हुए जवाबी फायरिंग की। इसमें राहुल पिता भूरा गुर्जर निवासी जिंगनी और बंटी गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा के पैर में गोली लग गई और वे वहीं गिर पड़े। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो साथी राहुल गुर्जर निवासी पिपरई और भोला गुर्जर निवासी गड़ोरा वहां से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि अपहरणकर्ताओं की तरफ से की गई फायरिंग में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। हालांकि बदमाशों की गोली पुलिस वाहन में लगी।

अपहरणकर्ताओं को कैदी वार्ड में भर्ती कराया

शिवाय के अपहरण में शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए बंटी व राहुल गुर्जर को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। इन दोनों का वहां उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रविवार को सुबह ऑपरेशन कर गोली निकाली जाएगी।
अपहरण में इस्तेमाल की गई लाल बाइक भी जब्त मुरैना पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास कट्टा, पिस्टल बरामद हुए हैं। इसके अलावा लाल अपाचे बाइक भी मिली है। यही बाइक शिवाय के अपहरण में इस्तेमाल की गई थी।

थे, वहीं शिवाय को भी रखा था
मुरैना के एसडीओपी विजय भदौरिया ने बताया कि चारों आरोपी साथ ही एक कमरे में रहते थे। शिवाय के अपहरण में चारों शामिल थे। राहुल गुर्जर इसका मास्टरमाइंड है, उसे ही गोली लगी है। अपहरण कर शिवाय को भी मुरैना लाए थे। यहां सुभाषनगर में अपने कमरे पर उसे रखा था। लेकिन अपहरण का मामला हाईलाइट हो जाने की वजह से यह फिरौती नहीं मांग पाए। पुलिस का दबाव पडऩे पर शिवाय को काजी बसई में छोडकऱ सभी अंडरग्राउंड हो गए थे। पुलिस को लुटेरों की सर्चिंग के दौरान इन्होंने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की गोली से राहुल और बंटी घायल हो गए। राहुल और भोला मौके से निकल भागे। अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनसे अभी और पूछताछ की जाएगी।

बोला- मैंने तो सिर्फ रैकी की
पुलिस जिन दो आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में पकडकऱ अस्पताल लाई। उनमें से राहुल ने बताया कि पुलिस राउंड पर थी तभी आमना-सामना हो गया। हम भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोकना चाहा। इसलिए फायर कर दिए, पुलिस की तरफ से गोली चली। इसमें पैर में गोली लग गई। शिवाय का अपहरण दूसरे राहुल और भोला ने किया था, वो मौके से भाग गए। हम लोगों ने सिर्फ रैकी की थी।

ग्वालियर व मुरैना पुलिस के बीच उलझी थी कहानी

ग्वालियर की सीपी कॉलोनी में रहने वाले शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय (6) का अपहरण 13 फरवरी सुबह आठ बजे बाइकसवार अपहरणकर्ताओं ने किया था। सुबह स्कूल जाते समय मां की आंखों में धूल झोंककर बदमाश शिवाय को उठा ले गए थे। हालांकि करीब 12 घंटे बाद शिवाय सकुशल मुरैना के काजी बसई गांव के पास मिल गया था। उसके बाद स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मुरैना में लोकेशन मिलने पर वहां की पुलिस के साथ ग्वालियर पुलिस सर्चिंग कर रही थी। शनिवार शाम से ही दो अपहरणकर्ताओं के पुलिस के हाथ लगने की बात सामने आ चुकी थी, लेकिन ग्वालियर और मुरैना पुलिस चुप थीं। इस बीच दो अपहरणकर्ताओं को सरेंडर कराने की बात पर दोनों जिले की पुलिस में खींचतान हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments