Monday, May 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़महाकुंभ जाने के दौरान हादसे का शिकार हुए थे श्रद्धालु, कोरबा लाए...

महाकुंभ जाने के दौरान हादसे का शिकार हुए थे श्रद्धालु, कोरबा लाए जा रहे शव

कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो वहां सड़क दुर्घटना शिकार हो गई थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. आज मृतकों के शवों का पंचनामा कर दर्री बरॉज क्षेत्र के कलमीडुग्गू लाया जा रहा है. आज देर रात मृतकों के शव पहुंचेंगे और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा. घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है. चुनाव में जीत के बाद भी भाजपा प्रत्याशी राधा बाई महंत ने फटाके तक नहीं फोड़े.

दरअसल, दर्री बरॉज से लगकर कमलीडुग्गू वार्ड है, जहां से दो परिवार से पिता-पुत्र, एक परिवार से साला-जीजा व उनसे जुड़े 3 लोग बोलेरो से शुक्रवार को ड्राइवर के साथ महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज रवाना हुए थे. रात में अनुपपुर में कुछ देर रुकने के बाद उनकी बोलेरो प्रयागराज के लिए बढ़ी. देर रात प्रयागराज में सड़क हादसे में ड्राइवर समेत सभी की मौत हो गई. सुबह पुलिस से हादसे की सूचना मिली.

ड्राइवर व सौरभ के साथी सोमनाथ को छोड़कर बाकी सभी कलमीडुग्गू के 8 लोग वार्ड पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे. जिन्होंने वर्तमान में हुए निकाय चुनाव में उनकी जीत के लिए दिनरात मेहनत की थी। शनिवार को ही मतगणना में राधा बाई कलमीडुग्गू के पार्षद का चुनाव जीत गई. लेकिन वह घर लौटी तो सड़क हादसे में समर्थकों की मृत्यु के शोक में डूब गई.

चुनाव में जीत के बाद नहीं मनाया जश्न
भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी राधा बाई महंत दर्री जोन के कलमीडुग्गू वार्ड की पार्षद निर्वाचित हुईं. चुनाव परिणाम के बाद एक ओर प्रदेशभर में जश्न का माहौल है. वहीं राधा बाई के लिए उनके समर्थक, क्षेत्र के लोग उनकी जीत से बढ़कर है. सड़क हादसे की खबर से आहत राधा बाई ने ना ही जीत में जश्न मनाया, ना ही फटाके फोड़े.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments