Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशरीवा जिले में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने दो बाइक सवारों को...

रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचला, 4 लोगों की मौत

रीवा

 मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार सड़क हादसों की खबर आ रही है. प्रदेश के लिए मंगलवार का दिन भी हादसों भरा रहा. रीवा जिले के चौराहटा थाना क्षेत्र स्थित बनकुइयां गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पर दो बाइक में सवार होकर जा रहे 5 युवकों को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं टक्कर के बाद ट्रक उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ गया. हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर

दरअदल, दिल दहला देने वाला यह हादसा रीवा शहर के चोराहटा थाना क्षेत्र के मरहा गांव का है. मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे दो बाइक में सवार होकर 5 युवक मरहा गांव से होते हुए बाइपास की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे हैं एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ गया. घटना के बाद ट्रक चालक 500 मीटर की दूरी पर ट्रक खड़ा करके मौके से फरार हो गया. सड़क हादसे में बाइक सवार 4 युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

वहीं घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने गांव में जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस गुस्साए ग्रामीणों को समझाने में जुटी. बताया गया की चारों मृतक युवक साकेत परिवार के और जेरुका गांव के निवासी हैं. पुलिस की टीम घटना की जांच करते हुए हादसे के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
मंगलवार सुबह भिंड में 5 की मौत, 8 गंभीर

बता दें मंगलवार सुबह एमपी में एक और भीषण हादसा हुआ. भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लोडिंग वाहन के पीछे खड़े 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 1 एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. वहीं वाहन में बैठे 7 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं. हादसे के शिकार हुए लोग शादी की रस्म निभाकर वापस जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments