Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशमुख्यमंत्री डॉ. यादव 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अंतरित करेंगे लैपटॉप...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अंतरित करेंगे लैपटॉप की राशि

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित करेंगे। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है।

.अब बच्चे अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद सकते हैं. इसके अलावा जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को लैपटॉप (Free Laptop Yojana MP) के लिए राशि अंतरित की जाएगी. वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर जानकारी दी गई है कि 21 फरवरी को लैपटॉप का पैसा दिया जाएगा.

कैसा है कार्यक्रम?

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा. स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

किसे मिलेगा लैपटॉप? Free Laptop Scheme

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित करेंगे.

ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं. प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है. मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए निरंतर योजनाएं बनाने का काम किया है. सरकार की किसी भी योजना के मूल ढांचे में बदलाव नहीं होने दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो हमारी मूल योजना है उसके अनुसार हम अपने बच्चों को यह सौगात देंगे. जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वरूप में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments