Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशरेलवे की नई पार्सल नीति से छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा

रेलवे की नई पार्सल नीति से छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा

रेलवे की नई पार्सल नीति से छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा

अब छोटे व्यापारी भी मालगाड़ी से भेज सकेंगे अपना सामान

भोपाल

भारतीय रेलवे ने छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए एक नई पार्सल नीति लागू की है, जिसके तहत अब BCN/BCNA वैगनों का उपयोग पार्सल लोडिंग के लिए किया जा सकेगा। यह योजना उन व्यापारियों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगी, जो एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, दवाइयाँ, दूध उत्पाद, वस्त्र, मसाले, फर्नीचर और अन्य सफेद वस्तुओं की ढुलाई करते हैं।

रेलवे के अनुसार, यदि पारंपरिक पार्सल वैन उपलब्ध नहीं होती, तो व्यापारी इन ‘Deemed VP’ वैगनों को बुक कर सकेंगे। यह नीति व्यापार को गति देने और लागत को कम करने में मदद करेगी।

 इस नीति के तहत व्यापारियों को परिवहन लागत में बचत होगी, क्योंकि रेलवे ‘Scale-P'(पार्सल)  दर पर मालभाड़ा लेगा। प्रत्येक वैगन के लिए न्यूनतम 14 टन लोडिंग अनिवार्य होगी, जिससे छोटे व्यापारियों को उनकी जरूरत के अनुसार बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि BCN/BCNA वैगनों का न्यूनतम रेक आकार 30 वैगन रखा गया है, जिससे अधिक माल को एक साथ भेजा जा सके। यदि मिनी रेक इंडेंट किया गया है और 42 खाली वैगन उपलब्ध हैं, तो शेष वैगन अन्य व्यापारियों को आवंटित किए जा सकते हैं। इससे छोटे व्यापारियों को आसानी से जगह मिलेगी और उनका सामान जल्दी पहुंचेगा। साथ ही साधारण मालगाड़ी में भी जगह होने पर इस तरह के  सामान लदे हुए वैगन जोड़े जा सकेंगे।

सुरक्षा और गुणवत्ता का रहेगा ध्यान रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन वैगनों को पूरी तरह से साफ रखा जाएगा और कोई भी सीमेंट, कोयला या अन्य पूर्व लोड सामग्री नहीं होगी, ताकि व्यापारियों के उत्पाद सुरक्षित रहें।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ज़ोनल रेलवे नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिर्फ सूचीबद्ध वस्तुएँ ही इन वैगनों में लोड की जा रही हैं। इसके अलावा, समय पर रेक की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि सामान समय से गंतव्य तक पहुँचे।

व्यापारियों के लिए सुनहरा अवसर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस नई नीति से छोटे व्यापारियों को सस्ता, तेज और सुरक्षित परिवहन मिलेगा। यह कदम व्यापार को आसान और किफायती बनाएगा, जिससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी और व्यापारी अपने उत्पादों को पूरे देश में आसानी से पहुँचा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments