Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेश21 वीं बार सजेगा छींद वाले हनुमान का दरबार भोपाल में

21 वीं बार सजेगा छींद वाले हनुमान का दरबार भोपाल में

भोपाल
21 वीं बार सजेगा छींद वाले हनुमान का दरबार प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को भोपाल में आयोजित होने वाली एक शाम छींद वाले दादाजी के नाम संगीत में श्रृंखला का 21 व सुंदरकांड पाठ कल शनिवार को समय 5 से रात्रि 8 बजे के मध्य श्री परशुराम मंदिर शिवाजी नगर भोपाल हाल में आयोजित किया गया है डॉ अनिल भार्गव वायु ने बताया कि पाठ के उपरांत उन सनातन प्रेमियों को सम्मानित किया जाएगा जिनके संपूर्ण मार्च माह में जन्मदिन एवं विवाह वर्षगांठ की तिथियां है जगत 20 पाठों में 729 धर्म प्रेमी महानुभावों को श्री सुंदरकांड पारिवारिक मंडल सम्मानित कर चुका है। कल के पाठ में फूलों की होली का भी एक बहुत सुंदर आयोजन रखा गया है। पंडित बच्चन आचार्य ने बताया कि इस प्रकार के धार में का आयोजन पहली बार भोपाल शहर में हो रहा है जिसकी धर्म ध्वजा पूरे प्रदेश और विदेशों तक पहुंच चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments