Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशहोली के बाद उसे वापस ससुराल लौटना था, परिजनों ने कहा& ससुराल...

होली के बाद उसे वापस ससुराल लौटना था, परिजनों ने कहा& ससुराल में कर रहे थे परेशान, फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्वालियर
मिलिट्री स्कूल की 34 वर्षीय महिला अकाउंटेंट अलका चौरसिया ने अपने मायके में फांसी लगा ली। एक माह पहले ही अलका की शादी भोपाल निवासी धीरज चौरसिया से हुई थी। उसने होलिका दहन से ठीक पहले पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद ही आत्महत्या कर ली। यह घटना माधौगंज क्षेत्र की है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। मायके वालों के बयान भी ले लिए हैं। माधौगंज स्थित प्रीतमपुर कालोनी में रहने वाली अलका चौरसिया राजस्थान के धौलपुर स्थित मिलिट्री स्कूल में अकाउंटेंट थी।

14 फरवरी को ही उसकी शादी भोपाल के धीरज चौरसिया से हुई। धीरज निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है। शादी के बाद पहली बार होली पर अलका अपने मायके आई थी। होलिका दहन वाले दिन उसके पति को आना था। अगले दिन उसे ससुराल जाना था, लेकिन उसका पति नहीं आया। जब अलका ने फोन किया तो झगड़ा भी हुआ। इसके बाद ही अलका ने अपने मायके में फांसी लगा ली।

आत्महत्या से पहले भाई को कुछ मैसेज किए थे
अलका के मायके वालों ने बताया कि अलका को शादी के तुरंत बाद ही ससुराल में परेशान किया जा रहा था वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थी। उसने आत्महत्या करने से पहले कुछ मैसेज भाई के मोबाइल पर किए, जो उसने डिलीट भी कर दिए थे।
 
ससुराल वाले नहीं आए
माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया गया है। मायके वालों के बयान हो गए हैं। ससुराल वालों को सूचना दी, लेकिन वह लोग नहीं आए। अब आगामी कार्रवाई की जाएगी। नवविवाहिता की आत्महत्या का मामला है, इसलिए इस मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments