Sunday, March 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशअनूपपुर जिले में नवाचार: शिक्षकों की पदस्थापना की गई, 1 अप्रेल से...

अनूपपुर जिले में नवाचार: शिक्षकों की पदस्थापना की गई, 1 अप्रेल से लगेंगी कक्षाएं

अनूपपुर

जिला मुख्यालय में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र से 9वीं तथा 11वीं की कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम मेें संचालित की जाएंगी। इसकी तैयारी चल रही है। शिक्षकों व अन्य सहयोगी स्टाफ की पदस्थापना कर दी गई है। अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 9वीं में 60 और 11वीं में 90 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। 1 अप्रेल से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल के आदेशानुसार यह नवाचार जिले में किया जा रहा है। कक्षा नवमी और 11वीं में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा इस वर्ष से प्रारंभ की जाएगी। नवमी में 60 विद्यार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है। आठवीं पास होने के बाद विद्यालय के ही छात्र-छात्राओं को इसमें दाखिला दिया जाएगा। वहीं 11वीं में 90 छात्र-छात्राओं की संख्या निर्धारित की गई है। दसवीं पास करने वाले स्कूल के ही 60 विद्यार्थियोंं को सीधे प्रवेश दिया जाएगा। वहीं 30 छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। 90 में 30 कॉमर्स, 30 साइंस और 30 आर्ट के विद्यार्थी सम्मिलित रहेंगे।

छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अभी तक विद्यालय में हिंदी माध्यम से पढ़ाई हो रही थी। अब अंग्रेजी माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएगी इसके लिए विभाग ने छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिनों का ब्रिज कोर्स रखा है। इसमें उन्हें अंग्रेजी माध्यम की प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन कंप्यूटर लैब और ऑनलाइन स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी विद्यालय में की गई है। विद्यालय में 50 प्रतिशत छात्र एवं 50 प्रतिशत छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। लाइब्रेरी के लिए अभी छात्रों को इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक अंग्रेजी माध्यम की पुस्तक यहां नहीं पहुंच पाई हैं। लाइब्रेरी में हिंदी माध्यम के ही पाठ्यपुस्तक ही उपलब्ध हंै।

28 शैक्षणिक व सहयोगी स्टाफ की पदस्थापना
अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 9 एवं 11वीं की कक्षाओं के संचालन के लिए विभाग ने 28 शैक्षणिक एवं सहयोगी स्टाफ की पदस्थापना यहां कर दी है। 24 शिक्षकों की पदस्थापन की गई है जिसमें 20 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक रहेंगे। इसके साथ ही तीन क्लर्क एक लाइब्रेरियन और दो छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments