Tuesday, March 25, 2025
Homeमध्य प्रदेशग्राम पंचायत अकौना में विद्यालय भवन और आंगनवाड़ी भवन निर्माण में अतिक्रमणकर्ता...

ग्राम पंचायत अकौना में विद्यालय भवन और आंगनवाड़ी भवन निर्माण में अतिक्रमणकर्ता का आतंक

सतना
 रामपुर बघेलान जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अकौना में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर भवन विहीन विद्यालय शासकीय प्रथमिक शाला मलहटी टोला का विद्यालय भवन निर्माण और शौचालय निर्माण का कार्य शासकीय आराजी न 711 रकवा 3.294 हे. पर स्वीकृत है।

इसके अलावा, उसी आराजी पर भवन विहीन आंगनवाड़ी भवन की स्वीकृति भी मिली है। आंगनवाड़ी भवन के निर्माण के लिए 20/03/2025 को सब इंजिनियर/उपयंत्री की उपस्थिति में ले आउट करने के बाद पिलर हेतु गड्ढे खोदे गए थे। लेकिन अतिक्रमणकर्ता राजेश सिंह बघेल द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

ग्राम पंचायत द्वारा लगातार विभागवार सूचना दी गई, लेकिन अतिक्रमणकर्ता द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न करना जारी है। इस मामले में रामपुर बघेलान SDM और शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया और कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।

यहां तक कि कई बार अतिक्रमण हटाने की कारवाही प्रशासन द्वारा की जा चुकी है, लेकिन अतिक्रमणकर्ता द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न करना जारी है। हाल ही में, उसी रात में अतिक्रमणकर्ता राजेश सिंह बघेल द्वारा पुनः गड्ढों पर मिट्टी डाल कर भाठ दिया गया और दूसरे दिन सुबह विद्यालय भवन और शौचालय भवन निर्माण में लगे लेवर, मिस्त्री को भगा दिया गया।

अब अतिक्रमणकर्ता द्वारा पुनः कार्य करने वालों को धमकी दी गई है कि अब दोबारा यहां दिखना नहीं वरना अंजाम कुछ और होगा। इसके अलावा, अतिक्रमणकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव को भी धमकी दी गई है, जो कि एक गंभीर अपराध है।

इस मामले में ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा शासकीय संपत्ति का नाजायज तरीके से दुरूपयोग करने वालों पर प्रशासन द्वारा क्या कारवाही होती है या फिर दबंग अतिक्रमणकारी के सामने प्रशासन को नतमस्तक होना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments