Thursday, May 8, 2025
Homeब्रेकिंगरक्षा मंत्रालय के एमईएस के नए महानिदेशक के रूप में पदभार...

रक्षा मंत्रालय के एमईएस के नए महानिदेशक के रूप में पदभार पी.सी. मीणा ने ग्रहण किया

नई दिल्ली

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैन्य अभियंता सेवा (एमईएस) के नए महानिदेशक (कार्मिक) के रूप में पदभार पी.सी. मीणा ने ग्रहण किया । पी.सी. मीणा, भारतीय रक्षा अभियंता सेवा (आईडीएसई) संवर्ग के अधिकारी हैं और एमईएस में कार्यरत हैं, जो रक्षा मंत्रालय के लिए निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण करता है।

पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए, मीणा ने पोस्टिंग और स्थानांतरण में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अधिकारियों की नियुक्ति उनकी उपयुक्तता के आधार पर की जाएगी।” उन्होंने समय पर पदोन्नति के महत्व पर बल देते हुए कहा, “अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति एक अनुकूल वातावरण में होनी चाहिए।”

एमईएस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, मीणा ने कहा, “एमईएस भारत की अग्रणी निर्माण संगठनों में से एक है, जो सशस्त्र बलों के लिए रनवे, हैंगर और जटिल संरचनाओं का निर्माण करता है। भविष्य में, ये परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित होंगी और भारतीय सेनाओं के मानकों के अनुरूप निष्पादित की जाएंगी।”

मीणा ने इससे पहले चेन्नई में अतिरिक्त महानिदेशक (परियोजनाएं), मुंबई में मुख्य अभियंता (नौसेना), अहमदाबाद में कमांडर वर्क्स इंजीनियर, और नई दिल्ली तथा बेलगाम में गैरीसन इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। मुंबई में मुख्य अभियंता के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, एमईएस ने सरकारी क्षेत्र में सबसे ऊंची इमारत, एक जी+62 भवन, के निर्माण की शुरुआत की थी।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के फुलवारा (पाइपेट) गांव के मूल निवासी, मीणा ने 1989 में कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज, कोटा से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। उसी वर्ष, उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भारतीय अभियंता सेवा परीक्षा के माध्यम से एमईएस के लिए चयन प्राप्त किया और 1989 बैच के अधिकारी के रूप में सेवा में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments