भोपाल। रायसेन रोड भोपाल स्थित एलएनसीटी समूह में “एलएन यूनिवर्स” 2K25 का भव्य शुभारंभ 3 मई को हुआ। इस टैक फेस्ट में एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं एलएनसीटी, एलएनसीटी एंड एस, एलएनसीटीई, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, एलएनसीपी, एमबीए, एमसीए के अलावा भोपाल और मप्र के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजा, अर्चना ओर गणेश वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विविध देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक – सामाजिक और तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इनमें मुख्य रूप से कवि सम्मेलन, ड्रामा, कोड वीटा, ब्रेन स्प्रिंट, स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का सफल आयोजन हुआ। मंगलवार 6 मई को बैटल ऑफ बैंड में प्रतिभागियों की रचनात्मक प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रॉजेक्ट एग्जिबिशन के अलावा 7 मई को सिंगिंग कॉम्पिटिशन – एलएनसीटी आईडल आयोजित हुआ जिसमें सुरमयी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कहा कि टैक फेस्ट “एलएन यूनिवर्स 2के25” न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह आपके आईडिया, इन्नोवेशन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान, एकता के साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करता ह। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार राय, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी समूह ने व्यक्तित्व निर्माण में स्पोर्ट्स, टेक फेस्ट और कल्चरल इवेंट्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य, डायरेक्टर्स, शिक्षकों की उपस्थिति ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। टैकफेस्ट की सफलता पर डा. अमितबोध उपाध्याय, डा. अमित श्रीवास्तव ने सभी को बधाई दी।