Tuesday, August 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशकैट मध्य प्रदेश इकाई के पुनर्गठन की तैयारी जोरों पर, भोपाल में...

कैट मध्य प्रदेश इकाई के पुनर्गठन की तैयारी जोरों पर, भोपाल में हुई महत्वपूर्ण बैठक

भोपाल। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मध्य प्रदेश इकाई ने संगठन के पुनर्गठन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस क्रम में बुधवार को भोपाल स्थित अरेरा क्लब में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से आए वरिष्ठ व्यापारी नेताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इस बैठक की जानकारी देते हुए कैट जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह आयोजन प्रदेश संगठन के पुनर्गठन, नई नेतृत्व टीम के गठन, व्यापारियों की जमीनी समस्याओं और भावी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर किया गया था। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को अधिक प्रभावी, सक्रिय और व्यापारिक हितों की सशक्त पैरवी करने योग्य बनाना था।

बैठक के प्रमुख विषय और चर्चाएं

बैठक में कैट के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन के पुनर्गठन को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संभावित नामों पर भी चर्चा हुई और शीघ्र ही आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना जताई गई। इसके साथ ही बैठक में निम्नलिखित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई:

प्रदेश संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया और ढांचा
विभिन्न जिलों की व्यापारिक समस्याओं की समीक्षा
व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए कार्यनीतियाँ
आगामी आयोजनों और अभियानों की रूपरेखा
संगठन में युवाओं और महिलाओं की सहभागिता को बढ़ावा देना

इस अवसर पर व्यापारियों ने जीएसटी जटिलताओं, ई-कॉमर्स के अनियंत्रित प्रसार, स्थानीय प्रशासन से तालमेल, और व्यापारिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को भी उठाया, जिनका समाधान संगठनात्मक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर करने का आश्वासन दिया गया।

वरिष्ठ व्यापारिक नेताओं की उपस्थिति

बैठक में कई जाने-माने और अनुभवी व्यापारिक नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार साझा किए। इनमें प्रमुख रूप से रमेश गुप्ता, तेजकुलपाल सिंह पाली, सुनील अग्रवाल, सुनील जैन ‘501’, मुरली हरवानी, ओ. पी. बंसल, राजू जैन, संदीप गोधा, ऋषि माहेश्वरी एवं विवेक साहू उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि कैट व्यापारी वर्ग की एक सशक्त आवाज के रूप में आगे बढ़ता रहेगा।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई बैठक

पूरी बैठक सौहार्दपूर्ण, सहयोगात्मक और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से यह संकल्प लिया कि संगठन को हर स्तर पर और अधिक सशक्त किया जाएगा तथा व्यापारी हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

कैट मध्य प्रदेश इकाई की यह बैठक न केवल पुनर्गठन की दिशा में एक निर्णायक पहल थी, बल्कि यह संगठन की नई ऊर्जा और दिशा का भी परिचायक बनी। आगामी दिनों में प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय व्यापारी वर्ग के लिए नई उम्मीदें लेकर आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments