Monday, May 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशसेना के सम्मान में भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आयोजित किया रक्तदान...

सेना के सम्मान में भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर किया सहभाग

भोपाल, 18 मई।
देश की सेना और वीर जवानों के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना के तहत भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भोपाल चेंबर कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें चेंबर के सदस्यों के साथ शहर के अन्य व्यापारी वर्ग ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्र सेवा में अपने योगदान का परिचय दिया।

इस अवसर पर लगभग 12 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो चिकित्सा ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ देश के जवानों को समर्पण की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति भी है।

व्यापारियों का सराहनीय योगदान

शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख रक्तदाताओं में निम्न सदस्य शामिल रहे:

अमित जैन टडेया

कृष्णकुमार बांगड़

सुनील सिंघई

दीपक दुबे

एवं अन्य सदस्यों ने भी अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया।

इस अवसर पर भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

संस्थाओं का सहयोग और आभार

इस पुनीत कार्य में भोपाल व्यवसायी महासंघ, जीवन ग्रुप, मध्यप्रदेश तथा गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल ने भी सहयोग प्रदान किया। चेंबर की ओर से इन सभी संस्थाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

चेंबर अध्यक्ष का वक्तव्य

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री तेजकुलपाल सिंह पाली ने इस अवसर पर कहा:

हमारी सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का यह छोटा सा प्रयास है। रक्तदान न केवल जीवनदान है, बल्कि यह हमारे देश के जवानों के लिए समर्पण की भावना को दर्शाता है। भोपाल के व्यापारियों ने आज यह साबित कर दिया कि व्यापार के साथ-साथ वे समाज और राष्ट्र की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते हैं।:

इस तरह के आयोजन यह संदेश देते हैं कि समाज का हर वर्ग – चाहे वह व्यवसायिक हो या अन्य – जब देश और मानवता की सेवा में साथ आता है, तो एक सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत होती है। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स का यह आयोजन निश्चित ही अन्य संस्थानों को भी सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments