Saturday, May 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशदादागुरु के दर्शन करने पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

दादागुरु के दर्शन करने पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

दादागुरु के दर्शन करने पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

दादागुरु ने कहा,पार्वती को नर्मदा जैसा स्वरूप दीजिये ,पार्वती-पापनाश के संगम के कारण आष्टा,आष्टा नही,ये तीर्थराज है-दादागुरु

विधायक ने कहा,आपके आशीर्वाद से पूरे प्रयास करूंगा
आष्टा

मध्य प्रदेश में भारत के मध्य प्रदेश राज्य के सीहोर ज़िले में स्थित एक नगर है। यहां पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ है । यहां पर आष्टा नगर के समाजसेवी मुकाती परिवार द्वारा 7 दिवसीय आयोजित माँ नर्मदा सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के अंतिम दिन नगर के श्रद्धालुओ को आशीर्वाद एवं दर्शन का लाभ देने,भक्तो से संवाद करने आष्टा पहुचे पूज्य दादागुरु के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेने पहुचे, आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को आशीर्वाद प्रदान कर संवाद के माध्यम से दादागुरु ने विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को कहा की विधायक जी आपका आष्टा नगर जो आस्थाओ से भरा शहर है । ये दो नदियों के तट पर बसा है । इस नगर से बहने वाली पार्वती नदी जिसका उदगम स्थल आष्टा के ग्राम में ही है ।

ये पार्वती नदी कल्याणी है,जो सब का कल्याण करती है,वही दूसरी नदी पापनाश है, पापनाश अर्थात पापो का नाश करने वाली । इन दोनों नदियों के संगम के कारण  आष्टा तीर्थो का राजा है । इसलिये पार्वती नदी को नर्मदा की तरह साफ,स्वच्छ,पवित्र,शुद्ध पर्यावरण से युक्त बनाने की दृष्टि से जरूर कार्य करे । कथा के दौरान भी दादागुरु ने अपने श्रीमुख से उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए कहा था की पार्वती नदी का उदगम स्थल भी यही से है । जहां से किसी नदी का उदगम होता है वो नदी,नदी नही होती है, वो एक शक्ति होती है । आप सब आष्टा वासी पुण्यशाली,धन्य हो,जो आपको दो दो शक्तिया प्राप्त हुई है । दादागुरु द्वारा व्यक्त की गई इच्छा को लेकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि वे पूरे प्रयास करेंगे कि दादागुरु की भावना अनुसार पार्वती को भी नर्मदा जैसी नदी का स्वरूप प्रदान कर सकू । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के सभी नागरिकों की ओर से दादागुरु का स्वागत,सम्मान कर उनके चरणों मे नमन किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments