Sunday, May 25, 2025
Homeमध्य प्रदेशमोहसिन खान पर रेप और छेड़छाड़ के दो और केस दर्ज, शूटिंग...

मोहसिन खान पर रेप और छेड़छाड़ के दो और केस दर्ज, शूटिंग एकेडमी सील

 इंदौर

 शूटिंग एकेडमी में दैहिक शोषण के आरोपित मोहसिन खान की पुलिस ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दो अन्य प्रकरणों में गिरफ्तारी कर ली है। शनिवार को उसकी वीडियो कान्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से कोर्ट में पेशी करवाई गई। मोहसिन छेड़छाड़ के मामले में पांच दिन से जेल में बंद है।

पुलिस ने तीनों पीड़िताओं के कोर्ट के समक्ष कथन भी दर्ज करवा लिए हैं। एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के विरुद्ध मल्हारगंज निवासी युवती की शिकायत पर मंगलवार को छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया था।

मोहसिन को रिमांड पर लेगी पुलिस
वह इस मामले में जेल में बंद है। उस पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दो अन्य प्रकरणों में फार्मल गिरफ्तारी ली गई है। पुलिस आगे की जांच के लिए जेल ही मोहसिन को रिमांड पर लेगी। पुलिस ने मोहसिन की एकेडमी की तलाशी लेकर सील कर दी है।

उसके फ्लैट से कपड़े और एकेडमी संबंधित दस्तावेज मिले हैं। अन्नपूर्णा टीआई अजय नायर के मुताबिक एकेडमी का लाइसेंस मोहसिन के नाम मिला है, जिसे निलंबित कर दिया है।

पंजाब की महिला ने की शिकायत
चंडीगढ़ (पंजाब) निवासी एक महिला ने भी अन्नपूर्णा पुलिस से संपर्क कर मोहसिन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हाई कोर्ट की वकील इस महिला ने कहा साल 2020 में उसकी बेटी शूटिंग प्रशिक्षण के लिए इंदौर आई थी।

मोहसिन ने कहा कि उसकी बेटी के लिए अच्छी रायफल की आवश्यकता है। मोहसिन ने झांसा देकर चार लाख रुपये ले लिए। महीनों तक उसने रायफल नहीं खरीदी। दबाव बनाने पर सिर्फ दो लाख रुपये लौटाए। उसने बेटी को एसी दिलाने के नाम पर भी 30 हजार रुपये ले लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments