Tuesday, July 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशनगर निगम द्वारा सार्वजनिक सड़क पर खड़ी निजी बसों को हटाने का...

नगर निगम द्वारा सार्वजनिक सड़क पर खड़ी निजी बसों को हटाने का चला अभियान

नगर निगम द्वारा सार्वजनिक सड़क पर खड़ी निजी बसों को हटाने का चला अभियान 

 शासकीय भूमि  पर निजी बसों की अवैध पार्किंग हटेगी : ननि आयुक्त 

सिंगरौली 
 नगर निगम  आयुक्त  की उपस्थिति में नवजीवन विहार जोन अंतर्गत खड़ी सूत्र सेवा की बसों को हटाया गया।  साथ ही अन्य खराब वाहन  जो दुकानदारों के द्वारा कई दिनों से मेंन् रोड पर खड़े किये थे उन्हें भी हटाया गया  एवं भविष्य में इस प्रकार से खराब वाहनों को मेंन रोड पर खड़ा करने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए | ज्ञात हो कि कई दिनों से मुख्य मार्ग पर शासकीय भूमि पर निजी बस ऑपरेटर द्वारा बसों को खड़ा किया जा रहा था जिससे सार्वजनिक आवागम में बाधा पहुंच रही थी। आमजन के हित में की गई कार्यवाही से सड़क यातायात को फायदा पहुंचेगा एवं दुर्घटना की संभावना भी कम रहेगी। ननि आयुक्त द्वारा यह बताया गया कि खराब वाहनों को हटाने की कार्यवाही लगातार बैढ़न एवं ग्रामीण जोन से भी की जावेगी ताकि रोड पर ट्रैफिक बहाल हो सके। 
कार्यवाही के दौरान नगर निगम के आयुक्त डीके शर्मा ,उपायुक्त आरपी बेस , अतिक्रमण अधिकारी डीके सिंह ,सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी ,उप यंत्री विशाल खत्री, स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोदे,  स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू गोरेलाल, असिस्टेंट मैनेजर रोहित चौरसिया,  अनिल सिंह एवं  पूरे नगर निगम अमले के साथ  यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह एवं उनकी पूरी टीम  मौके पर उपस्थित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments