Monday, May 5, 2025
Homeराजनीतिराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा 12 अगस्त से, अजमेर से...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा 12 अगस्त से, अजमेर से रवाना की परीक्षा सामग्री

अजमेर.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित सालाना परीक्षा में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के करीब 40 हजार विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई थी, जिसके बाद बोर्ड ने पूरक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से पूरक परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

बोर्ड की पूरक परीक्षा में 38 हजार 152 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा सामग्री के ट्रकों को आज 50 जिलों के लिए रवाना किया। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 14 अगस्त तक होने वाली बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 50 जिलों के 167 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी। इनमें सेकेंडरी के 34,467 एवं हायर सेकेंडरी के 7,685 परीक्षार्थी भाग लेंगे। गुरुवार को बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव एवं अन्य अफसरों ने परीक्षा सामग्री के ट्रकों को जिलों के लिए रवाना किया। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की पूरक परीक्षा में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए है जिसके लिए परीक्षा केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए विद्यार्थियों को 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है। पूर्व में स्कूल द्वारा भेजे गए सत्रांक पूरक परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे। शर्मा ने बताया कि पूरक परीक्षा का परिणाम इसी महीने के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments