Tuesday, July 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशन्यू मार्केट व्यापार समिति की बैठक में तय हुआ रोडमैप, 23 जुलाई...

न्यू मार्केट व्यापार समिति की बैठक में तय हुआ रोडमैप, 23 जुलाई को होगा पदभार एवं शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल, 21 जुलाई।
भोपाल के सबसे प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र न्यू मार्केट की व्यापार संरक्षण समिति (रजि.) की महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में हाल ही में निर्वाचित पदाधिकारियों, मनोनीत सलाहकारों और कार्यकारिणी सदस्यों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। बैठक में बाजार की वर्तमान चुनौतियों और भावी कार्ययोजनाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक का केंद्रबिंदु नवनिर्वाचित और मनोनीत कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर था, जिसके आयोजन की तिथि 23 जुलाई 2025, बुधवार, शाम 4 बजे निर्धारित की गई है। यह भव्य कार्यक्रम न्यू मार्केट परिसर में आयोजित किया जाएगा।

विकास कार्यों को लेकर बनी रणनीति

बैठक में विशेष रूप से न्यू मार्केट के सौंदर्यीकरण और आधारभूत विकास कार्यों को गति देने पर विचार किया गया। समिति ने तय किया कि नगर निगम, नगर प्रशासन और शासन के साथ समन्वय स्थापित कर बाजार की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस उद्देश्य से एक ठोस रोडमैप तैयार किया गया है, जिसे शीघ्र संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा।

मुख्य संरक्षक सबनानी होंगे मुख्य अतिथि

इस पूरे आयोजन के मुख्य संरक्षक क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री भगवान दास सबनानी होंगे। उन्हीं के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। व्यापारियों के हितों के लिए सक्रिय सबनानी लंबे समय से न्यू मार्केट के विकास के पक्षधर रहे हैं और उन्हें इस समिति के संरक्षक के रूप में व्यापारी समाज का भरपूर समर्थन प्राप्त है।

व्यापारी संगठनों और समाजसेवियों को भेजे जाएंगे निमंत्रण

न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति की ओर से भोपाल के सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, और वरिष्ठ व्यापारियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन को गरिमामय और व्यापक व्यापारी सहभागिता वाला बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रण दिया जाएगा।

बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग और सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। समिति का मानना है कि न्यू मार्केट न केवल राजधानी का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, बल्कि यह भोपाल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है। ऐसे में उसकी समस्याओं के समाधान और नवनिर्वाचित टीम की मजबूत शुरुआत से भविष्य की दिशा तय होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments