Thursday, July 24, 2025
Homeमध्य प्रदेश“2 करोड़ की सौगात से संवरेगा न्यू मार्केट, 30 साल के अनुबंध...

“2 करोड़ की सौगात से संवरेगा न्यू मार्केट, 30 साल के अनुबंध और नो-हॉकर्स ज़ोन पर मिले आश्वासन”

भोपाल। भोपाल के हृदयस्थल न्यू मार्केट में बुधवार को एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जब न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति की नवगठित कार्यकारिणी ने टॉप एंड टाउन स्क्वायर, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने समिति के 50 पदाधिकारियों को एक साथ निष्ठा की शपथ दिलाई और न्यू मार्केट को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं।

न्यू मार्केट को मिलेगा 2 करोड़ का विकास फंड

विधायक सबनानी ने अपने संबोधन में कहा कि न्यू मार्केट केवल उनके विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे भोपाल का सबसे महत्वपूर्ण वाणिज्यिक केंद्र है। इसी को देखते हुए उन्होंने 2 करोड़ रुपये की विकास राशि न्यू मार्केट के सौंदर्यीकरण, आधारभूत ढांचे और सुविधाओं के उन्नयन के लिए मंजूर करने की घोषणा की। उनके इस ऐलान पर व्यापारियों ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया।

30 साल के अनुबंध की घोषणा से व्यापारियों में खुशी

न्यू मार्केट के दुकानदारों की सबसे बड़ी मांग थी कि नगर निगम के साथ उनके मौजूदा 3 साल के किरायेदार अनुबंधों को बढ़ाकर दीर्घकालिक किया जाए। विधायक सबनानी ने इस मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए घोषणा की कि अब सभी व्यापारियों को 30 साल के लिए अनुबंध प्रदान किए जाएंगे, जिससे व्यापार में स्थायित्व और सुरक्षा आएगी।

नो व्हीकल और नो-हॉकर्स ज़ोन के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन

विधायक ने कहा कि न्यू मार्केट क्षेत्र 2006 से नो व्हीकल ज़ोन घोषित है, लेकिन इसका पालन अधूरा रह गया है। उन्होंने कहा कि अब इस पर सख्ती से अमल किया जाएगा और साथ ही नो-हॉकर्स ज़ोन लागू करते हुए अस्थायी दुकानों को स्मार्ट सिटी के हाट बाजार में शिफ्ट किया जाएगा।

पार्किंग और आपदा मार्ग की नई योजनाएं

विधायक ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि रंगमहल चौराहे से डॉक्टर प्रसाद क्लिनिक तक पार्किंग व्यवस्था को जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे बाजार में भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा। इसके साथ ही एसबीआई के सामने गणेश चौक के सौंदर्यीकरण और वहां से एक आपदा मार्ग (इमरजेंसी पथ) बनाने की बात भी कही गई, जिससे भविष्य में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपात सेवाओं की त्वरित पहुंच सुनिश्चित हो सके।

नवगठित कार्यकारिणी को मिला प्रमाण पत्र

कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रमुख पदाधिकारियों — अध्यक्ष सतीश कुमार गंगराड़े, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं अजय देवनानी, सचिव पुरुषोत्तम वरदानी को प्रमाण पत्र सौंपे गए। विधायक ने सभी 50 नवचयनित पदाधिकारियों को उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं और समाजसेवा के लिए प्रोत्साहित किया।

व्यापारी संगठनों की व्यापक भागीदारी

कार्यक्रम में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, क्षेत्रीय पार्षद आरती अनेजा, भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली, भोपाल सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील धनवानी, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद गोयल, खेड़ापति हनुमान मंदिर ट्रस्टी गोपाल मेहता, अजय श्रीवास्तव, रामबाबू शर्मा समेत शहर के प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुचारू संचालन अजय देवनानी ने किया।

न्यू मार्केट में आयोजित यह आयोजन केवल एक शपथ ग्रहण नहीं, बल्कि व्यापारियों की उम्मीदों, योजनाओं और प्रशासनिक समर्थन का संगम रहा। विधायक भगवान दास सबनानी की घोषणाओं ने बाजार को नई ऊर्जा दी है और आने वाले समय में न्यू मार्केट का रूप और व्यवस्था पहले से और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments