Wednesday, July 30, 2025
Homeब्रेकिंगबिहार में बारिश का कहर जारी: पटना समेत कई जिलों में ऑरेंज...

बिहार में बारिश का कहर जारी: पटना समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना

बिहार में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। पटना समेत कई जिलों में रविवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोमवार सुबह भी कई इलाकों में बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण पटना के जीपीओ, जंक्शन, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीव नगर, एजी कॉलोनी, कृषि नगर, गोला रोड समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई। राजीव नगर नाला का पानी सड़क पर आ गया। इस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई। कई इलाकों में घुटने भर पानी भर गया है। इस कारण कई स्कूलों को बंद किया गया है।

इधर, मौसम विभग ने आज नवादा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, बेगूसराय में बारिश ओर वज्रपात का ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 जुलाई से दो अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश के आसार जताए हैं। इधर, खराब मौसम का असर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज की यात्रा पर भी पड़ा है। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सकता है। इसलिए उनका कार्यक्रम रद्द हो सकता है।

इन क्षेत्रों में बारिश और वज्रपात के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहा। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। इसके उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और अगले 12 घंटे के दौरान धीरे-धीरे कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। दो अगस्त इन इलाकों में बारिश के आसार हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments