Friday, August 15, 2025
Homeब्रेकिंगयूपी में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, आज बदलेगा मौसम का...

यूपी में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, आज बदलेगा मौसम का मिजाज, जारी हुए पूर्वानुमान

लखनऊ 

 प्रदेश में  मौसम के लिहाज से मिलाजुला रहा। कहीं बारिश हुई तो कहीं लोग दिनभर उमस से बेहाल रहे। कई जगह शाम को बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदला। प्रदेश में सोमवार को मध्यम से भारी के आसार हैं।।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि  झांसी, जालौन, बांदा, उन्नाव, रायबरेली समेत बुंदेलखंड व तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। अन्य जिलाें में उमस का माहौल रहा।  बादलों की आवाजाही रहेगी। इससे कहीं धीमी तो कहीं मध्यम बारिश होगी। बुंदेलखंड, तराई क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे अन्य जिलों में बारिश की संभावना है।

हवा ने उड़ाए बादल, उमस ने छुड़ाया पसीना

  आसमान में बादल तो बार-बार उमड़े, लेकिन हवा उन्हें उड़ा ले गई। बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का यह खेल शाम पांच बजे तक जारी रहा। इसके बाद कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो तेज हवा के झोकों से वातावरण में नमी महसूस होने लगी और उमस से राहत भी मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, लेकिन सोमवार को अच्छी बारिश की संभावना है। राजधानी में धीमी से मध्यम बारिश के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हवा का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा। धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 

कुछ जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है। शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम दर्ज किया गया। रविवार को अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की जा सकती है। 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इस तरह प्रदेश में 31 जुलाई तक कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।

एनसीआर में बारिश का दौर शुरू

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, बिहार के कुछ इलाकों, पश्चिमी राजस्थान में भी आज बारिश का अनुमान है। बिहार, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। मुंबई में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से ही मौसम बना हुआ है और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश के चलते ओडिशा के बालासोर में जलका नदी उफान पर है और इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। आने वाला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सुहावना रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार से बारिश का दौर शुरू होगा जो 1 अगस्त तक जारी रहेगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments