Sunday, August 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशMP में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, सुबह से भोपाल में बारिश...

MP में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, सुबह से भोपाल में बारिश जारी, ग्वालियर में स्कूलों में अवकाश घोषित

भोपाल 

 मध्य प्रदेश में इस सीजन का बारिश का सबसे मजूबत सिस्टम बना हुआ है. रविवार को प्रदेश के लगभग हर जिलों में बारिश का दौर जारी रहा है. बारिश के कारण नर्मदा नदी खतरे के निशाने के ऊपर हैं. वहीं कई डैम भी ओवरफ्लो हो गए हैं. राजधानी भोपाल में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में आज अनलिमेटड यानी अति मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है. आइए जानते हैं आज सोमवार सुबह से भोपाल में बारिश हो रही है। ग्वालियर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश के मौसम का हाल…

सूबे में अगले 3 दिन झमाझम बरसात होगी। भोपाल में सावन की झड़ी लगी है। सुबह से पानी गिर रहा है। रायसेन में भी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, टीकमगढ़, गुना सहित 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर, टीकमगढ़, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, राजगढ़ और खंडवा में तेज पानी गिरने की संभावना है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। ट्रफ की एक्टिविटी भी है। इन सिस्टमों के कारण भारी बारिश का दौर चल रहा है। अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भारी बरसात के साथ जुलाई की विदाई होगी। 1 जून से अब तक एमपी में 24.9 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 16 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से करीब 9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है।

30 से ज्यादा जिलों में गिरा पानी
भोपाल, रायसेन और इंदौर समेत प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में रविवार को बारिश हुई। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ गया है। इटारसी में तवा डैम के तीन गेट 7-7 फीट तक खोले गए हैं। खंडवा स्थित इंदिरा सागर डैम के 10 गेट आधा मीटर और दो गेट एक मीटर तक खोल दिए गए हैं। शिवपुरी जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे की मिट्टी धंसने से रेल यातायात पर असर पड़ा। बैतूल में तेज बारिश के चलते नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूट गया। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में तीन ट्रफ, दो चक्रवात सक्रिय हैं। इनकी वजह से प्रदेशभर में अति भारी बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। झमाझम बरसात का यह दौर अगले 4 दिन तक चलेगा। 2 दिनों तक दबाव ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने 27 जुलाई को 23 जिलों में बारिश का रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जुलाई के लिए भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

आरेंज अलर्ट
आगर मालवा, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, दतिया, गुना, नीमच, मुरैना, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, सागर, टीकमगढ, निवाडी, श्योपुर

आरेंज अलर्ट
अशोकनगर, भिंड, छतरपुर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, निवाडी, टीकमगढ

मौसम विभाग के अनुसार,आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

वहीं, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है।

इससे पहले रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर रहा। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बही तो कई डैम ओवरफ्लो हो गए। अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments