Wednesday, August 13, 2025
HomeदेशPAN 2.0 Scam: नया फर्जीवाड़ा कैसे खाली कर रहा आपके बैंक अकाउंट?...

PAN 2.0 Scam: नया फर्जीवाड़ा कैसे खाली कर रहा आपके बैंक अकाउंट? जानें बचाव के तरीके

नई दिल्ली

 मार्केट में एक और स्कैम आ गया है। भारत की सरकार ने नए फिशिंग स्कैम के लिए चेतावनी जारी की है। इस स्कैम में यूजर्स को PAN 2.0 डाउनलोड कराने के नाम पर फसाया जा रहा है। यूजर्स को ईमेल के जरिए स्कैमर्स अपना शिकार बना रहे हैं। स्कैम में यूजर्स का पर्सनल डेटा, बैंक डिटेल जैसे कई जरूरी जानकारियां चुराई जा रही हैं। यूजर की एक गलती उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। मार्केट में हर रोज नए-नए तरह के स्कैम आते हैं। कभी लोगों को नौकरी का झांसा देकर तो कभी पैसा डबल करने का लालच देकर, कई तरीकों से फसाया जा रहा है। आइये, PAN 2.O SCAM के बारे में बताते हैं और इससे बचने का तरीका भी जानते हैं।

क्या है PAN 2.0 Scam?
Bloombreg की रिपोर्ट के अनुसार, फिशिंग ईमेल info@smt.plusoasis.com जैसे ईमेल एड्रेस से भेजे जाते हैं। इस ईमेल में लिखा होता है कि अपना पैन 2.0 कार्ड पाएं । इन ईमेल में ऐसे लिंक होते हैं, जो देखने में लगता है कि वह सरकारी पोर्ट के लिंक हैं। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करके यह आपको तुरंत धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर रीडायरेक्ट कर देगा।

विभाग ने किया सर्तक
PIB फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर इन ईमेल को पोस्ट करते हुए लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा स्कैम अलर्ट! क्या आपको कोई ईमेल मिला है, जिसमें आपको अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है। यह ईमेल फर्जी है। इसी तरह, आयकर विभाग ने भी साफ किया है कभी भी विभाग इस तरह के मैसेज नहीं भेजता है। असली पैन सेवाएं केवल .gov.in या .nic.in के साथ खत्म होने वाली आधिकारिक वेबसाइटों पर ही उपलब्ध हैं।

वेबसाइट को देनी होगी ये डिटेल
इसके बाद वे फर्जी वेबसाइट आपसे आपका पैन नंबर, आधार कार्ड डिटेल, बैंक अकाउंट की डिटेल और अन्य पर्सनल जानकारी मांगेगी। जैसे ही आप सारी डिटेल डालेंगे तुरंत इस डेटा का यूज चोरी, वित्तीय धोखाधड़ी या लेनदेन के लिए किया जा सकता है। इस कारण अगर आपके पास भी कोई भी ऐसा ईमेल आए तो इसे ओपन न करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments