Thursday, July 31, 2025
Homeदेशवडोदरा दौरे पर राहुल गांधी: आज सहकारी संगठनों से करेंगे अहम चर्चा

वडोदरा दौरे पर राहुल गांधी: आज सहकारी संगठनों से करेंगे अहम चर्चा

गांधीनगर

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने मिशन 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में संसद में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात पहुंचे। इस दौरान वडोदरा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी आणंद में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। वहीं, आज वो वडोदरा के जितोदिया गांव में सहकारी दुग्ध उत्पादकों और सहकारी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस मुलाकात में दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं, स्थानीय सहकारी समितियों की स्थिति और किसानों के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि सहकारी मॉडल ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसे मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है। बैठक में स्थानीय किसानों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने मिशन 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 जुलाई को गुजरात के आनंद शहर में पार्टी के नए जिला अध्यक्षों को संबोधित करेंगे और सहकारी दुग्ध समितियों से जुड़े किसानों व नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। यह दौरा खासकर उन मुद्दों पर केंद्रित रहेगा, जो वर्तमान में गुजरात की सहकारी व्यवस्था और दुग्ध उद्योग को प्रभावित कर रहे हैं।

नए जिला अध्यक्षों से भी करेंगे बात
गुजरात कांग्रेस ने हाल ही में जिला कांग्रेस समितियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इन नए अध्यक्षों के लिए 26 से 28 जुलाई तक आनंद के एक रिसॉर्ट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष दोषी के अनुसार, राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सत्र का उद्देश्य आगामी 2027 के चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना और संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत बनाना है।

दूध किसानों के साथ संवाद
शिविर के उद्घाटन के बाद राहुल गांधी शाम करीब 3 बजे गुजरात की विभिन्न दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े किसानों और नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह बातचीत खासकर हाल ही में साबर डेयरी के बाहर हुए प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिसमें दूध किसानों ने दूध खरीद दरों को लेकर विरोध जताया था। साबर डेयरी, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन से जुड़ी हुई है, जो अमूल ब्रांड के तहत उत्पाद बेचती है।

सहकारी मॉडल को लेकर भाजपा पर निशाना
गुजरात कांग्रेस ने भाजपा पर राज्य के सहकारी मॉडल को नष्ट करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि कभी गुजरात का सहकारी मॉडल पूरे देश के लिए एक उदाहरण था, लेकिन भाजपा के लंबे शासनकाल में इस व्यवस्था में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन बढ़ा है। राहुल गांधी का यह संवाद इसी मुद्दे पर केंद्रित रहेगा कि कैसे इन सहकारी संस्थाओं में पारदर्शिता लाई जा सकती है और किसानों को उनका उचित हक मिल सके।

किसानों की समस्याएं और समाधान की पहल
राहुल गांधी का यह संवाद दौरा किसानों की समस्याएं समझने और उन्हें पार्टी की आगामी रणनीति में शामिल करने का एक प्रयास है। दूध उत्पादन से जुड़ी लागत, भुगतान में देरी, मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दे किसानों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। कांग्रेस इन मुद्दों को 2027 के चुनावी एजेंडे में शामिल कर किसानों को एक नई आवाज देना चाहती है।

मिशन 2027 की ओर पहला कदम
गुजरात कांग्रेस राहुल गांधी के इस दौरे को ‘मिशन 2027’ की औपचारिक शुरुआत मान रही है। प्रशिक्षण शिविर, संगठन सशक्तिकरण, और जमीनी स्तर के मुद्दों पर संवाद जैसे कार्यक्रमों से पार्टी नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करने में जुट गया है। राहुल गांधी की मौजूदगी पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ किसानों के बीच कांग्रेस की सक्रियता का संकेत भी देती है।
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments