Friday, August 8, 2025
Homeब्रेकिंगIPS एसबीके सिंह बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, संजय अरोड़ा की...

IPS एसबीके सिंह बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, संजय अरोड़ा की ली जगह

नई दिल्ली

सीनियर आईपीएस एसबीके सिंह  को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. वे 1988 AGMUT कैडर के IPS अधिकारी हैं और दिल्ली पुलिस  में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. वर्तमान में, वे डीजी होम गार्ड के पद पर कार्यरत हैं. उनके रिटायरमेंट में सिर्फ 6 महीने बचे हैं. सिंह IPS संजय अरोड़ा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज (31 जुलाई, गुरुवार) समाप्त हो रहा है.

एसबीके सिंह मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं और उन्होंने दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उनके अनुभव में स्पेशल सीपी टेक, पीआई स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस, ज्वाइंट सीपी क्राइम और एडिशनल सीपी ईओडब्ल्यू जैसे पद शामिल हैं.

गृह मंत्रालय ने क्या कहा?
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से आईपीएस (एजीएमयूटी 1988) एसबीके सिंह को 01.08.2025 से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में वे दिल्ली के होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की दौड़ में एसबीके सिंह के अलावा 1991 बैच के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (जीपी सिंह), 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर, 1992 बैच के सतीश गोलचा और 1993 बैच के प्रवीर रंजन भी शामिल हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार किसे दिल्ली पुलिस का प्रमुख नियुक्त करती है.

संजय अरोड़ा ने संभाली थी कमान
राकेश अस्थाना ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल एक वर्ष में लॉ एंड ऑर्डर और स्टाफ के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की थीं. इस सफलता के चलते वह पूरी तरह से आश्वस्त थे कि सरकार उन्हें सेवा विस्तार प्रदान करेगी. सोशल मीडिया पर छह महीने के एक्सटेंशन की चर्चाएँ भी तेज़ हो गई थीं. लेकिन अचानक, गृह मंत्रालय ने 31 जुलाई 2022 को आईटीबीपी के पूर्व डीजी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त कर दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments