Monday, August 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशजनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने 78 आवेदन पत्रों में...

जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने 78 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

अनूपपुर

 जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने 78 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।        

जनसुनवाई में ग्राम मेड़ियारास तहसील अनूपपुर के श्री विनोद प्रजापति ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम ऊरा तहसील कोतमा के श्री रामशरण महरा ने पट्टे की भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, ग्राम चोई थाना जैतहरी के श्री रमाशंकर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम लतार तहसील अनूपपुर के श्री प्रेमलाल कोल ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, ग्राम लतार तहसील अनूपपुर के श्री छोटेलाल कोल ने भू-अधिकार पुस्तिका में नाम सुधारने के संबंध में, नगर परिषद बनगवॉ(राजनगर) की रामरती ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, ग्राम गुंवारी तहसील जैतहरी के श्री प्रदीप जायसवाल ने पट्टे की भूमि को मोजर बेयर कम्पनी द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर रोजगार दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments