Tuesday, August 12, 2025
Homeमध्य प्रदेश“दिल्ली में ‘आकार’ का जलवा, मध्यप्रदेश के पंडित रामबाबू शर्मा को मिला...

“दिल्ली में ‘आकार’ का जलवा, मध्यप्रदेश के पंडित रामबाबू शर्मा को मिला ‘बेस्ट केटर्स ऑफ एमपी’ अवॉर्ड”

नोएडा/ भोपाल। 5 अगस्त 2025। टेंट, केटरिंग और इवेंट्स इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों के लिए देश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित ट्रेड फेयर “Aakar Exhibition 2025” ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में धूमधाम से शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के हजारों उद्यमियों, सप्लायर्स और खरीदारों ने हिस्सा लिया। इस मेगा फेयर के पहले ही दिन मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित केटरिंग व्यवसायी पंडित रामबाबू शर्मा को “बेस्ट केटर्स ऑफ एमपी” के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसने न केवल राज्य बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया।

यह सम्मान ऑल इंडिया टेंट कैटरर्स एसोसिएशन और आकार इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और सम्मानपत्र प्रख्यात टीवी सेलिब्रिटी और विश्वविख्यात शेफ हरपाल सिंह सोखी के कर कमलों से श्री शर्मा को प्राप्त हुआ। शेफ सोखी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और भी भव्य बना दिया।

आकार में दिखा आयोजन का अद्भुत समागम

“Aakar Exhibition 2025” हर साल आयोजित होने वाला एक भव्य प्लेटफॉर्म है, जहां टेंट, केटरिंग और इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े तमाम व्यवसायी और निर्माता अपने नवीनतम उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और तकनीकी रूप से सुसज्जित रहा।

प्रमुख आकर्षण:

नवीनतम टेंट डिजाइन, वाटरप्रूफ स्ट्रक्चर और लाइटिंग डेकोर

मॉड्यूलर स्टेज डिजाइन, बैकड्रॉप थीम्स और साउंड सिस्टम

अत्याधुनिक केटरिंग इक्विपमेंट, फूड सर्विंग सॉल्यूशन और फर्नीचर

इंटरैक्टिव LED वॉल्स, AR तकनीक और इवेंट प्लानिंग सॉफ्टवेयर

वेडिंग और कॉर्पोरेट इवेंट्स की लेटेस्ट थीम और ट्रेंड

देश भर से उमड़ी व्यापारी और कारोबारियों की भीड़

इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और साउथ इंडिया से भी बड़ी संख्या में उद्यमियों और कारोबारियों ने भाग लिया। कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे यह इवेंट एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म में परिवर्तित हो गया।

पंडित रामबाबू शर्मा: मध्यप्रदेश की शान

पंडित रामबाबू शर्मा वर्षों से मध्यप्रदेश में केटरिंग और आयोजन सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उनकी सेवाएं खासकर धार्मिक आयोजनों, वैवाहिक समारोहों और सामाजिक कार्यक्रमों में बेहद लोकप्रिय रही हैं। उनके व्यवस्थित संचालन, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं और ग्राहक संतुष्टि के प्रति समर्पण ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के योग्य बनाया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद पंडित रामबाबू शर्मा ने कहा —
“यह पुरस्कार मेरे पूरे कार्यक्षेत्र के लिए प्रेरणा है। मैं इसे अपनी टीम और उन ग्राहकों को समर्पित करता हूं जिन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास जताया। ‘आकार’ जैसे मंच से यह सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व की बात है।”

कारोबार के लिए बड़ा अवसर

“Aakar” सिर्फ एक एग्जीबिशन नहीं, बल्कि एक बिजनेस नेटवर्किंग हब बन चुका है। इसमें B2B डीलिंग, सप्लायर और डीलर मीटिंग, नए उत्पादों की लॉन्चिंग, और इंडस्ट्री विशेषज्ञों के साथ इंटरैक्शन जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments