Thursday, August 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशसिवनी में दर्दनाक हादसा: काशी से लौट रहे कांवड़ियों पर डंपर चढ़ा,...

सिवनी में दर्दनाक हादसा: काशी से लौट रहे कांवड़ियों पर डंपर चढ़ा, 2 की मौत, 9 घायल

 सिवनी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एनएच 44 पर गुरुवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बंडोल थाना क्षेत्र के चोरगरठिया गांव के पास यह हादसा तब हुआ जब महाराष्ट्र के अकोला जिले के करीब 30-35 कांवड़िये बनारस (काशी) से पैदल यात्रा कर लौट रहे थे।

क्या थी पूरी घटना?

रात लगभग 10 बजे कांवड़ियों का दल सेंटर प्वाइंट होटल के पास रुका और खाना खाने के बाद वे अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे। कुछ कांवड़िये पैदल आगे चल रहे थे, जबकि उनके पीछे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली थी, जिसमें उनका सामान रखा था। इसी दौरान, एक तेज रफ़्तार डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर आगे चल रहे कांवड़ियों के ऊपर चढ़ गया।
मौके पर मची चीख-पुकार

इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाकी श्रद्धालुओं ने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत मदद के लिए शोर मचाया। हादसे के बाद एनएच 44 पर ट्रैफिक रुक गया और माहौल गमगीन हो गया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपक मिश्रा, एसडीओपी पूजा पांडे, सोनी एसडीएम मेघा शर्मा समेत पुलिस बल और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। शुरुआत में डॉक्टरों की कमी के कारण उपचार में थोड़ी देरी हुई, लेकिन प्रशासन की सक्रियता से अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बुलाए गए और घायलों का इलाज शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

अस्पताल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम सभी काशी से जल लेकर अकोला जा रहे थे। खाना खाने के बाद जैसे ही यात्रा शुरू की, पीछे से डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर आगे पैदल चल रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया। इस बयान से हादसे की भयावहता साफ झलकती है।

एएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, जिसके चलते आगे चल रहे 11 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments