Wednesday, August 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशश्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने दी रक्षाबंधन पर्व...

श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने दी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं

भोपाल 
श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा जी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

अपने संदेश में उन्होंने कहा: “रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति की आत्मा में समाहित एक ऐसा पर्व है, जो भाई-बहन के पवित्र संबंध को आदर, समर्पण और सुरक्षा के सूत्र में बाँधता है। यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी पारिवारिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है।”

राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा ने इस अवसर पर देशवासियों से आह्वान किया कि वे इस शुभ दिन पर समाज में समरसता, सौहार्द और राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने कहा कि “आज जब देश विविध चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को समझे और उसके पालन के लिए सजग रहे।”

उन्होंने विश्वकर्मा समाज के समस्त बंधुओं को भी विशेष रूप से शुभकामनाएं दीं और समाज की एकता, शिक्षा और स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।

इस संदेश के अंत में उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह किया कि वे इस पावन पर्व को न केवल पारिवारिक उत्सव के रूप में मनाएँ, बल्कि इसे एक राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में भी देखें — जहाँ हम एक-दूसरे की रक्षा, सम्मान और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हों।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments