Monday, August 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर: जीवाजी यूनिवर्सिटी में फेल स्टूडेंट्स को मिलेगी आंसरशीट देखने की सुविधा

ग्वालियर: जीवाजी यूनिवर्सिटी में फेल स्टूडेंट्स को मिलेगी आंसरशीट देखने की सुविधा

ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय (जेयू) ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए उत्तरपुस्तिका अवलोकन का शेड्यूल जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, वे छात्र जो अपने परिणामों को लेकर असंतुष्ट हैं या संदेह रखते हैं, निर्धारित तिथियों और समय में अपनी उत्तरपुस्तिकाएं देख सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से फेल घोषित विद्यार्थियों के लिए रखी गई है, ताकि वे मूल्यांकन प्रक्रिया को समझ सकें और अपनी संतुष्टि के लिए अंकन की जांच कर सकें।

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि उत्तरपुस्तिका अवलोकन का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। छात्र संबंधित विषय और तिथि के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में आकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
 
अवलोकन कार्यक्रम के तहत
    11 अगस्त : बी.ए. प्रथम सेमेस्टर (मार्च 2025)
    12 अगस्त : बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर (जून 2025)
    13 अगस्त : एम.एससी. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर (जून 2025)
    14 अगस्त : बी.एड., एम.एड. प्रथम सेमेस्टर (जून 2025)
    18 अगस्त : एल.एल.बी. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर (जून 2025)
    19 अगस्त : एम.बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर (जून 2025)

जेयू प्रशासन का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता बनाए रखना और छात्रों में परीक्षा प्रक्रिया के प्रति विश्वास कायम करना है। उत्तरपुस्तिका अवलोकन से विद्यार्थियों को यह समझने का अवसर मिलेगा कि उनके उत्तर किस प्रकार से मूल्यांकित किए गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments