भोपाल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को सपरिवार गोकुल स्थित रमणरेति धाम पहुंचकर कार्ष्णिपीठाधीश्वर स्वामी गुरुशरणानंद से भेंट की और उनका आशीर्वाद एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कृष्ण की लीलाभूमि रमणरेति की पावन रज को नमन किया।