Wednesday, August 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशमंत्री विजय शाह केस में SIT पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट...

मंत्री विजय शाह केस में SIT पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई

भोपाल 

 कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा विवादित टिप्पणी करने के मामले में एसआईटी की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी। पिछली बार कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी को निष्ठाहीन बताते हुए नाराजगी जताते हुए तल्ख टिप्पणी की थी।

आपको बता दें कि, मंत्री विजय शाह ने एक सभा के दौरान मंच से भाषण देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता दिया था। मंत्री विजय शाह के इस विवादित बयान से जुड़े मामले पर आगामी 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

सीएम के साथ दिखे विजय शाह

विजय शाह मंगलवार को दिल्ली में संसद भवन परिसर में मुख्यमंत्री डा .मोहन यादव के साथ दिखे। मुख्यमंत्री ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट के बाद मीडिया से बात की तब भी शाह उनके आसपास ही थे। माना जा रहा है कि इस मामले में विजय शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी सफाई देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को

सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को है। इसके पहले 28 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विजय शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर तल्ख टिप्पणी की थी। 28 जुलाई को सुनवाई के पहले विशेष जांच टीम ने विजय शाह के भी बयान लिए थे। उल्लेखनीय है कि टीम यह जांच कर रही है कि शाह का वीडियो वास्तविक है या नहीं। उन्होंने सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी क्यों की।

आज पेश होगी रिपोर्ट

बता दें कि मंत्री शाह के बयान पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। पिछले महीने 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसआईटी से आज केस की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट 18 अगस्त को सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी पर भी तल्ख टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट में बीते 28 जुलाई को जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने शाह के मामले में सुनवाई की थी।

कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी को निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया था। यह देखते हुए कि अपने माफीनामे वाले वीडियो में शाह ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं की। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा- वह आत्मचिंतन करें कि अपनी सजा कैसे चुकाएं। आपकी वह सार्वजनिक माफी कहां है? हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।

सीएम के साथ संसद में नजर आए थे शाह इससे पहले मंगलवार को मंत्री विजय शाह संसद भवन परिसर में नजर आए। वे सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ दिखे।

दरअसल, मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इसी दौरान मंत्री शाह भी वहीं नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments