Thursday, August 14, 2025
Homeब्रेकिंग15 अगस्त को बदल जाएगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, जानें कब से...

15 अगस्त को बदल जाएगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, जानें कब से कब तक चलेंगी ट्रेनें

नई दिल्ली

स्वतंत्रता दिवस को लेकर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी मेट्रो के परिचालन के लिए नई टाइमिंग जारी की है। स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू करेगी। स्वतंत्रता दिवस के  समारोह में भाग लेने वाले विशेष मेहमानों और आम जनता की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है।

डीएमआरसी के मुताबिक, शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम जनता की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे अपनी सेवाए शुरू करेगी। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर रेल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा।

इसके अलावा जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया प्रामाणिक निमंत्रण पत्र होगा, उन्हें डीएमआरसी द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष क्यूआर टिकटों का उपयोग करके समारोह स्थल तक आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीक हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर बढ़ी एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस के दौरान आईजीआई एयरपोर्ट पर आतंकी हमला की आशंका को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने यहां की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीआईएसएफ की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा जांच के दौरान ज्यादा समय लग सकता है, इसलिए एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर आने वाले यात्री समय से पहले इन जगहों पर पहुंचे।

हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ विमानन सुरक्षा नियामक ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी एयरपोर्ट ने संभावित खतरे का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद सीआईएसएफ ने आईजीआई एयरपोर्ट के साथ साथ दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है। सीआईएसएफ का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय त्योहार पर सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है। इन जगहों पर आने वाले यात्रियों और उनके सामानों की गहनता से जांच की जा रही है। जिसमें काफी समय लग रहा है। ऐसे में एंट्री गेट पर भीड़ बढ़ सकती है और लोगों को सुरक्षा जांच में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments