Thursday, August 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशरतलाम के एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान को मिलेगा राष्ट्रपति...

रतलाम के एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

 रतलाम

रतलाम जिले के दो पुलिस अधिकारी स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में सम्मानित होंगे। एएसपी राकेश खाखा को राष्ट्रपति पदक (पुलिस मेरीटोरियस सेवा पदक) और बिलपांक थाना टीआई अय्यूब खान को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवार्ड) से सम्मानित किया जाएगा। दोनों अधिकारी पुरस्कार ग्रहण करने के लिए भोपाल पहुंचे और बुधवार को हुए पूर्वाभ्यास में शामिल हुए।

एएसपी राकेश खाखा को पुलिस सेवा में 25 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा रहा है। पूर्व में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक (2022) सहित कई राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय सम्मान मिल चुके है। खाखा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से लेकर बड़े शहरों में अहम जिम्मेदारियां निभाई है। बिलपांक थाना टीआई अय्यूब खान को यह सम्मान सैलाना थाना प्रभारी रहते हुए किए गए साहसिक कार्य के लिए दिया जा रहा है।

50 हजार रुपये के इनामी बदमाश का किया था एनकाउंटर

उन्होंने छह हत्याओं के कुख्यात आरोपित और 50 हजार रुपये के अंतरराज्यीय इनामी बदमाश दिलीप दिवेल का एनकाउंटर किया था। इस वीरता के लिए 2024 में पुरस्कार की घोषणा हुई थी। मूलतः खंडवा निवासी खान वर्ष 2010 में एसआइ के पद पर पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। रतलाम के अलावा इंदौर और बालाघाट में भी पदस्थ रह चुके हैं। बेहतर कार्य के लिए उन्हें अब तक 312 पुरस्कार मिल चुके है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments